Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के फिनाले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. रोहित शेट्टी के शो में 12 कंटेस्टेंट ने भाग लिया और अपने गेम से दर्शकों का दिल जीत लिया. शो फिनाले की ओर पहुंच ही गया है. 27 जुलाई को शो शुरू हुआ था और अब इस सीजन के विनर का नाम जल्द ही दर्शकों के सामने आ जाएगा. इस बीच विनर के नाम से पर्दा हट गया है और ये पोस्ट वायरल हो रहा है. आखिर इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है आपको बताते हैं.
खतरों के खिलाड़ी 14 के टॉप 3 कंटेस्टेंट
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले आप शनिवार यानी 28 सितंबर और रविवार यानी 29 सितंबर को देख सकते हैं. आधी रात को मेकर्स इसके विनर के नाम से पर्दा हटाएंगे. करण वीर मेहरा, गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ ट्राफी जीतने के लिए जान की बाजी लगाते दिखेंगे. फिनाले से पहले टॉप 3 फाइनलिस्ट का नाम सामने आ गया है. गॉसिप टीवी के अनुसार, रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप 3 में करणवीर मेहरा, गश्मीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ का नाम सामने आया है. हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.
#KhatronKeKhiladi14 GRAND FINALE SHOOT will be on 15th September, and last episode of the show expected to telecast on MID OCTOBER!
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) September 5, 2024
According to REPORTS #GashmeerMahajani, Karanveer and #KrishnaShroff are in TOP 3. According to you who deserves to win the title??
कौन होगा खतरों के खिलाड़ी 14 का विनर
वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा बन सकते हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बारे में अपडेट देने वाले ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ ने बताया कि करण वीर ही विनर बने हैं. इस ट्विटर हैंडल ने ये पुष्टि की है. हालांकि 29 सितंबर को विनर के नाम से पर्दा हटेगा और आधिकारिक घोषणा की जाएगी. फैंस को विनर का नाम जानने के लिए एपिसोड टेलीकास्ट का इंतजार करना होगा. वहीं, शो को आप कलर्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर देख सकते हैं.
EXCLUSIVE #KaranVeerMehra is the winner of #KhatronKeKhiladi14 pic.twitter.com/qvxfV6r9Qi
— The Khabri (@TheKhabriTweets) September 27, 2024
🎉 IT'S OFFICIAL! 🎉 The adrenaline-pumping, heart-stopping journey of #KhatroKeKhiladi14 has crowned its WINNER – the unstoppable #KaranveerMehra! 🏆💥
— Vivek Mishra🔄 (@actor_vivekm) September 18, 2024
From death-defying stunts to out-of-this-world challenges, Karanveer Mehra has emerged victorious, proving he’s the ultimate… pic.twitter.com/yNznLdX9wQ
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में