टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) के टिकटॉक अकाउंट को बैन कर दिया गया है. फैजल पर आरोप है कि वह एसिड अटैक को इस वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसपर सेलिब्रिटीज ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उनके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं, अभिनेता परेश रावल ने टिकटॉक को बैन करने की मांग की है.
टिकटॉक ने फैजल का अकाउंट बैन कर दिया है. उनपर सामुदायिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने वीडियो को हटा दिया है, साथ ही खाते को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि अब वो इस मामले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं. टिकटॉक प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमारी पॉलिसी के मुताबिक, हम ऐसी सामग्री की अनुमति नहीं देते हैं जो दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, शारीरिक नुकसान को बढ़ावा देती हैं या महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देती हैं.
पूरे मामले में अभिनेता से नेता बने परेश रावल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर टिकटॉक को बैन करने की मांग की है. उन्होंने लिखा, ‘बैन टिकटॉक’. उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि टिकटॉक कैसे इस तरह के कन्टेंट को पोस्ट करने की अनुमति दे सकता है जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देता है.
BAN TIK TOK .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 19, 2020
क्या है मामला?
फैजल सिद्दीकी ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह एक लड़की पर पानी फेंकते दिखाई दे रहे हैं. इस एक्ट में इस महिला को उसे धोखा देने वाला दिखाया गया है. वीडियो में पानी को एसिड की तरह पेश किया गया है, पानी चेहरे पर फेंकने के बाद एनीमेशन के जरिए महिला का चेहरा जला हुआ दिखाया जाता है.
सेलेब्स का वीडियो पर गुस्सा
फैजल सिद्दीकी के इस वीडियो पर कई सेलेब्स और एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने गुस्सा जाहिर किया था. लक्ष्मी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैजल को खूब खरी खोटी सुनाई थी. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट भी इस वीडियो पर भड़क गई थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा,’ इस धरती पर लोगों के साथ क्या गलत है? यह बहुत खराब है. टिकटॉक इंडिया आप इस तरह के कंटेट की कैसे अनुमति दे सकते हैं. इस आदमी को काम करने की जरूरत है. और जो महिला इस वीडियो में है, क्या आपको एहसास भी है कि इस तरह की वीडियो का हिस्सा बनकर आप कितना बड़ा नुकसान कर रही हैं?’
स्वरा भास्कर ने भी फैजल सिद्दीकी के इस वीडियो पर भड़कते हुए कहा, आप इस तरह के कंटेंट क्यों और कैसे डालने की इजाज़त दे रहे हैं, जिसमें जाहिर तौर पर महिलाओं के खिलाफ आक्रमकता और हिंसा का जश्न मनाते हुए दिखाया जा रहा है और रूढ़िवादिता को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में