Farhan Akhtar: लद्दाख की वादियों में नयी फिल्म की शुरुआत, क्या डॉन 3 या कुछ और

फरहान अख्तर इन दिनों खूब सुर्खियों में है,हाल में दिए गए उनके डॉन 3 के इंटरव्यू के बाद से लोग फिल्म की अपडेट का वेट कर रहे है, इसी बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शूटिंग करने की बात बतायी है.

By Sahil Sharma | August 28, 2024 6:27 PM
an image

फरहान अख्तर ने शुरू की लद्दाख में नई फिल्म की शूटिंग

Farhan Akhtar : बॉलीवुड के मिल्खा सिंह फरहान अख्तर, जो अपनी खास फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में लद्दाख में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू की है. फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लद्दाख की खूबसूरत घाटियों को दिखाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए एक खास मेसेज भी लिखा है.

सोशल मीडिया पर हिंट से बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

फरहान ने इस पोस्ट में बताया कि वह ‘लक्ष्य’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद फिर से लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इस नई फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह एक बहुत खास प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा, “डेटेल्स जल्द ही सामने आयेंगी. इस जगह पर नजर बनाए रखें.” इस पोस्ट के बाद, सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अपनी-अपनी अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं कि फरहान किस फिल्म पर काम कर रहे हैं.

Also read:फरहान अख्तर ने बताया क्यों रणवीर सिंह बने डॉन 3 के लिए सही चॉइस

फैंस की अटकलें: क्या फरहान कर रहे हैं ‘डॉन 3’ की शूटिंग?

फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि फरहान शायद अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में है जिनके साथ कियारा आडवाणी भी नजर आयेंगी हालांकि, कुछ फैंस ने फरहान से ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी फिल्मों के सीक्वल की भी मांग की है. वहीं, कुछ लोगों ने अनुमान लगाया है कि फरहान शायद ‘जी ले जरा’ पर काम शुरू कर चुके हैं, जिसमें आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, और प्रियंका चोपड़ा जोनस की मुख्य भूमिकाएं हो सकती हैं.

 ‘डॉन 3’ और ‘जी ले जरा’ के बारे में जानकारी

अगर आपको नहीं पता, तो ‘डॉन 3’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पहले शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था. और अब रणवीर सिंह इस किरदार को निभाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, ‘जी ले जरा’ एक वीमेन-सेंट्रिक रोड ट्रिप ड्रामा है, जिसमें आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जोनस के अभिनय की उम्मीद की जा रही है.

फरहान अख्तर की नई फिल्म की शूटिंग कहां हो रही है?

फरहान अख्तर की नई फिल्म की शूटिंग लद्दाख की खूबसूरत घाटियों में हो रही है, जहां वह पहले ‘लक्ष्य’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ की शूटिंग कर चुके हैं.

Also read: आलिया, प्रियंका और कटरीना की बंद पड़ी इस बड़ी फिल्म पर आया अपडेट… जल्द दिख सकती हैं बड़े पर्दे पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version