फवाद खान के साथ नजर आयेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, दिखेगी रोमांस की झलक
फवाद खान बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं और जल्द ही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनकी हीरोइन कौन होंगी?
By Sahil Sharma | July 3, 2024 8:04 PM
Fawad khan: उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने पर बैन लगा था, लेकिन अब फवाद खान की फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.फवाद की बेहतरीन फैन फॉलोविंग है, और 8 साल के लंबे इंतजार के बाद,फवाद अब बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ से भारतीय ऑडियंस का दिल जीता था.
नए फिल्म में फवाद का क्या रोल होगा?
फिल्म फेयर के मुताबिक, फवाद जल्द ही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं, जिसमें वह वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी लंदन में होगी और शूटिंग सितंबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी.
इस फिल्म का निर्देशन आरती बागड़ी करेंगी. फिल्म के टाइटल को अभी तक तय नहीं किया गया है. फवाद की यह फिल्म उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट होगा और उन्हें उम्मीद है कि इससे वे भारतीय ऑडियंस को भी प्यार मिलेगा.
फवाद की बॉलीवुड में वापसी का इंतजार
फवाद खान की ये फिल्म बॉलीवुड फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि वे उनकी फिल्मों के दीवाने हैं और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. उन्हें अपने नए करियर में सफलता मिलने की दुआ की जा रही है.
फैन्स की उम्मीदें फवाद और वाणी की जोड़ी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह नयी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा और नया लेके आएगी और उन्हें फवाद की बेहतरीन अदाकारी का एक और मौका मिलेगा. फवाद खान के कमबैक से उनके फैन्स बहुत खुश है ओर एक्स पार उन्हें बधाई दे रहें है.