फवाद खान की बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी
Fawad khan: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के भारतीय फैंस के लिए इंतजार खत्म हुआ. 8 साल बाद फवाद खान बॉलीवुड में अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म अबीर गुलाल से कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म में फवाद पहली बार वाणी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म का निर्देशन आरती एस बगड़ी कर रही हैं, और इसकी शूटिंग लंदन के खूबसूरत दृश्यों के बीच होगी.
फिल्म की कहानी और फवाद का किरदार
फिल्म की कहानी दो लोगों की जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनजाने में एक-दूसरे की मदद करते हैं और इसबीच दोनों की लव स्टोरी शुरू हो जाती है, फवाद खान ने एक बयान में बताया कि यह फिल्म उनके अब तक के सबसे प्यारे किरदार को दर्शाती है. फिल्म के निर्माता फवाद की वैश्विक फैन फॉलोइंग को देखते हुए उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शक इस फिल्म को दिल से अपनाएंगे.
म्यूजिक और शूटिंग लोकेशन
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर में यूके में की जाएगी. टीम ने यह भी खुलासा किया है कि बॉलीवुड के एक जाने-माने संगीतकार ने इस फिल्म के लिए 6 नए गाने तैयार किए हैं, जिन्हें बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स ने गाया है. फिल्म के म्यूजिक को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है.
It’s official! #VaaniKapoor and #FawadKhan are all set to be seen together in #AbirGulaal. The film’s shooting commenced on 29th September.#Celebs pic.twitter.com/iAxbOnti0v
— Filmfare (@filmfare) October 7, 2024
फवाद और वाणी की केमिस्ट्री
फिल्म में फवाद और वाणी की जोड़ी को लेकर भी काफी उत्साह है. दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. फिल्म का निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी ने किया है.
वर्क फ्रंट
अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो वाणी कपूर लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब है उन्हें आखिरी बार फिल्म खेल खेल में देखा गया था जो एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, वही फवाद को आखिरी बार 2016 में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए थे.
Also read:Fawad Khan ने रणबीर कपूर की एनिमल देखने पर किया खुलासा, कहा- ‘हर कोई एनिमल…’
Also read:फवाद खान के साथ नजर आयेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, दिखेगी रोमांस की झलक
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में