Film Jigra: आलिया भट्ट महीने तक लगी थीं फिल्ममेकर के पीछे, जिगरा के प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

Film Jigra: आलिया भट्टी की फिल्म जिगरा रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

By Shweta Pandey | October 3, 2024 5:57 PM
an image

Film Jigra: आलिया भट्ट एक बार फिर धमाका मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार आलिया का रोल एकदम अलग है. एक्ट्रेस आलिया की फिल्म जिगरा इसी महीने 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के गाने और टीजर लोगों को पसंद आ रहे हैं और आलिया भी इसके प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. जिगरा फिल्म के डायरेक्टर वसन बाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू खुलासा किया है.

वसन बाला ने क्या किया खुलासा

फिल्म जिगरा को डायरेक्ट कर रहे वसन बाला ने हाल ही में खुलासा किया था कि किस तरह से करण जौहर ने जिगरा के लिए रफ ‘रफ स्क्रिप्ट’ बनाया था और उसे आलिया भट्ट को भेजा था. जो कि खुद वसन को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. साथ ही उसी इंटरव्यू में आलिया ने भी बताया था कि वह महीने तक फिल्ममेकर के पीछे लगी रही थीं क्योंकि उन्हें जिगरा की कहानी बहुत पसंद आई थी. हालांकि आलिया और वसन के इंटरव्यू के बाद लोग कई तरह की बातें करने लगे थे. कुछ लोगों ने ऐसा मान लिया था कि आलिया जिगरा के मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. अब जिगरा के प्रोड्यूसर सोमन मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल..

आलिया की कास्टिंग पर क्या बोले सोमन

सोमन मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है कि यह एक वीडियो है जिसमें वसन बाला द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू है. जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट को फिल्म जिगरा का हिस्सा बनाने की योजना नहीं बनाई थी. सबसे पहले कि वह अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट ठीक से पूरी कर पाते, करण ने पहले ही स्क्रिप्ट उन्हें भेज दी. ‘हाहाहाहा यह टीएल पर दिखाई दिया. यह बहुत मज़ेदार है. जब वसन मैं और केजे शुरुआती कहानी पर चर्चा कर रहे थे इस दौरान हम आलिया को लेने के लिए बेताब थे. और हम भाग्यशाली थे कि उसने हां कहा.

वसन ने किया  करण का शुक्रिया

जब सोमन ने पोस्ट किया तो वसन ने करण जौहर का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, करण को अच्छी तरह से पता था. यह सबसे बड़ा उदार भाव है जो कोई भी किसी को फ़िल्म बनाने में मदद करने के लिए कर सकता है…भरोसा.. फिल्म जिगरा में आलिया के साथ वेदांग रैना नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वेदांग, आलिया के भाई का किरदार निभा रहे हैं.

Also Read: ये भारतीय सेलेब्स कर चुके हैं पाकिस्तानी इंडस्ट्री में काम, देखिए List

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version