Friday Netflix Releases: शुक्रवार को मचेगा एंटरटेनमेंट का तूफान, रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज

Friday Netflix Releases: इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर मिलने वाला है एंटरटेनमेंट का धमाकेदार डोज. एक-दो नहीं, बल्कि कई नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में रोमांचक थ्रिलर्स से लेकर इमोशनल ड्रामा तक कई दिलचस्प कंटेंट शामिल हैं, जो आपके वीकेंड को और मजेदार बना देंगे.

By Ashish Lata | April 3, 2025 11:23 AM
an image

Friday Netflix Releases: ओटीटी लवर्स के लिए शुक्रवार का दिन हमेशा खास होता है, क्योंकि इस दिन कई नयी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होकर एंटरटेनमेंट का धमाका करती हैं. अगर आप भी हफ्तेभर की थकान मिटाकर जबरदस्त एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए. इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर एक नहीं, बल्कि कई सारी जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.

टेस्ट

टेस्ट एक शानदार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो क्रिकेट के जुनून, संघर्ष और इमोशंस को बखूबी दिखाती है. यह कहानी सिर्फ मैदान की नहीं, बल्कि जिंदगी की असली परीक्षा की भी है, जहां सपने, मेहनत और हौसले की कड़ी टक्कर होती है. इस फिल्म में आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. अगर आपको स्पोर्ट्स और इमोशनल कहानियाँ पसंद हैं, तो 4 अप्रैल 2025 को इसे जरूर देंखे.

कर्मा

नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल को रिलीज हो रही कर्मा एक रहस्यमयी कहानी पेश करती है, जिसमें सस्पेंस और ड्रामा भरपूर है. यह कहानी छह ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी एक एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह बदल जाती है. उनके अतीत के कर्म और उनसे जुड़े राज एक-एक करके सामने आते हैं, जिससे कहानी और भी रोमांचक हो जाती है.

पल्स

अगर आपको मेडिकल ड्रामा और थ्रिलर का तड़का पसंद है, तो पल्स आपके लिए परफेक्ट सीरीज है. यह कहानी एक मियामी हॉस्पिटल की है, जहां डॉक्टर्स सिर्फ मरीजों की जान ही नहीं बचा रहे, बल्कि खुद भी एक बड़े खतरे से जूझ रहे हैं. एक खतरनाक तूफान के बीच उनके फैसले और किस्मत की परीक्षा शुरू होती है. इस रोमांचक सीरीज में विला फिट्जगेराल्ड, कॉलिन वुडल और जस्टिना मचाडो मुख्य भूमिकाओं में हैं. 3 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही यह सीरीज आपको सीट से बांधे रखेंगी.

अंकल बक

इस सीरीज में दिखाया गया है कि अंकल बक को बच्चों की देखभाल का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन उनकी अनोखी तरकीबें कभी-कभी कमाल कर जाती हैं. यह मजेदार कहानी 6 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए तैयार हो जाइए.

गरनाचस

मेक्सिको के स्ट्रीट फूड का एक शानदार एक्सप्लोरशन, जहां हर जायका अपनी एक अलग कहानी सुनाता है. यह शो खाने के दीवानों को हर बाइट के साथ जोड़ता है और उन्हें मेक्सिकन फ्लेवर्स की दुनिया में लेकर जाता है.

साइको

फिल्म में एक लड़की भागते-भागते अजीबोगरीब होटल में पहुंच जाती है, उसके पास चोरी किया हुआ कैश और कुछ चेक होते है. होटल पहुंचने के बाद अंदर कुछ ऐसा होता है, जो उसके कल्पना से परे है. इससे पहले कि वह सच्चाई को समझे, हालात उसके खिलाफ हो जाते हैं. अब सवाल यह है की क्या वो यहां से जिंदा बचकर निकल पाएगी?

Jaat: सनी देओल ने फिल्म जाट की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- डर तो लगा रहता है कि…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version