Friday OTT Releases: इस वीकेंड होली का धमाकेदार त्योहार है. ऐसे में आपरंगों संग खेलने के बाद इन नई रिलीज धांसू फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. एक्शन, थ्रिलर, रोमांस, ड्रामा और साइंस-फिक्शन से भरपूर ये नई पेशकशें दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं.
बी हैप्पी
बी हैप्पी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें शिव रस्तोगी (अभिषेक बच्चन), जो एक सिंगल फादर हैं और अपनी बेटी धारा (इनायत वर्मा) के सपनों को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. धारा का सपना है कि वह इंडिया के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करे, लेकिन इस सफर में उन्हें समाज की उम्मीदों और निजी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म 15 मार्च 2025 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
द वील ऑफ टाइम: सीजन 3
द वील ऑफ टाइम सीजन 3 आपके स्क्रीन पर वापसी कर रहा है और इस बार कहानी और भी गहरी और रोमांचक होने वाली है. इसे आप 14 मार्च 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
एजेंट
एजेंट एक दमदार तेलुगु स्पाई थ्रिलर है, जो आपको जासूसी, खतरों और जबरदस्त एक्शन की दुनिया में ले जाती है. कहानी रिकी (अखिल अक्किनेनी) की है, जो एक बेखौफ और अनप्रेडिक्टेबल ऑपरेटिव है, जिसकी अनोखी तरकीबें उसे कई बार मुश्किलों में डाल देती हैं. जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एजेंट 13 मार्च 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी, तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक सफर के लिए!
द इलेक्ट्रिक स्टेट
द इलेक्ट्रिक स्टेट एक रोमांचक साइ-फाई एडवेंचर है, जिसमें मिली बॉबी ब्राउन एक किशोरी की भूमिका में हैं, जो अपने लापता भाई की तलाश में एक रोबोट साथी के साथ सफर पर निकलती है. रुसो ब्रदर्स की ओर से निर्देशित इस फिल्म में के हुई क्वान, जेसन अलेक्जेंडर और गियानकार्लो एस्पोसिटो नजर आयंगे. द इलेक्ट्रिक स्टेट 15 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
लव इज ब्लाइंड: स्वीडन सीजन 2
लव इज ब्लाइंड: स्वीडन सीजन 2 एक बार फिर प्यार को नए नजरिए से देखने का मौका दे रहा है. जेसिका अल्मेनेस की ओर से होस्ट किए गए इस शो में स्वीडिश सिंगल्स बिना एक-दूसरे को देखे, सिर्फ दिल से जुड़ने की कोशिश करेंगे. सीरीज को 12 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा,
वनवास
नाना पाटेकर और गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. मूवी को 14 मार्च यानी होली वीकेंड से जी5 पर देखा जा सकता है. वनवास एक बुजुर्ग विधुर की कहानी है, जो अभी भी अपनी पत्नी की मृत्यु का शोक मना रहा है .
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में