Rangeen – Amazon Prime Video
फिल्म रंगीन में विनीत कुमार सिंह, शीबा चड्ढा, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना ने काम किया हैं और आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसकी कहानी एक ऐसे पति की है जिसे उसकी पत्नी के विश्वासघात के बारे में पता चलता है. जिसके बाद वह एक बड़ा कदम उठाता है.
Sarzameen – JioHotstar
कायोज ईरानी की ओर से निर्देशित फिल्म सरजमीन में पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान आपको नजर आएंगे. आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी विजय मेनन नाम के एक आर्मी ऑफिसर के ईद-गिर्द घूमती है. उसका बेटा हरमन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो जाता है, जिसके बाद उसके सामने नयी चुनौती आती है.
Happy Gilmore 2 – Netflix
आप फिल्म हैप्पी गिलमोर 2 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई हैप्पी गिलमोर का अगला पार्ट है. फिल्म एक पूर्व गोल्फ खिलाड़ी हैप्पी गिलमोर की स्टोरी है, जो अपनी बेटी की पढ़ाई के खर्च के लिए पैसे जुटाने के लिए सेवानिवृत्ति से बाहर आता है.
Trigger – Netflix
क्वोन ओह सेंग की ओर से निर्मित इस कोरियाई ड्राम को आप नेटफ्लिक्स पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं. इसकी स्टोरी एक भरोसेमंद पुलिस अधिकारी की है, जो दक्षिण कोरिया में अवैध हथियारों की बाढ़ आने के बाद उससे निपटने की कोशिश करता है.
Mandala Murders – Netflix
वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, श्रिया पिलगांवकर और सुरवीन चावला स्टारर मंडाला मर्डर्स 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा में दो जासूसों की स्टोरी दिखाई जाएगी, जो शहर चरणदासपुर में हुई भीषण हत्याओं के पीछे का राज सामने लाना चाहते हैं.
Saunkan Saunkanay 2 – ZEE5
सौंकन सौंकने साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसका अगला पार्ट जी5 पर स्ट्रीम होने वाला है. फिल्म एमी विर्क की स्टोरी को आगे बढ़ाती है, जिसमें वह अपनी दोनों पत्नियों के बीच फंसा हुआ महसूस करता है. एमी विर्क की मां उसके लिए एक इतालवी महिला को लेकर आती है, जो उसकी तीसरी पत्नी होती है.
यह भी पढ़ें- Saiyaara बनी इमोशनल ब्लॉकबस्टर, अहान पांडे की फिल्म क्यों बनी Gen-Z की नई फेवरेट, इन 5 वजहों ने बना दिया हर युवा की पहली पसंद