Friday Release: इस शुक्रवार सिनेमाघरों में आएगा साउथ का तूफान, ऐतिहासिक से लेकर रोमांटिक तक, ये फिल्में करेंगी धमाल

Friday Release: इस शुक्रवार यानी 25 जुलाई को साउथ की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जिसमें एक्शन से लेकर रोमांटिक फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है. तो आइए बिना देरी किए इन फिल्मों पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | July 24, 2025 7:11 PM
an image

Friday Release: इस हफ्ते साउथ सिनेमा के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि तीन बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. पवन कल्याण की ऐतिहासिक फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’, भगवान विष्णु के अवतार पर आधारित एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ और विजय सेतुपति की रोमांटिक कॉमेडी ‘सर मैडम’ इस हफ्ते थिएटर्स में धूम मचाने को तैयार हैं. इन फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्साह है और रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इनका बज बना हुआ है.

हरि हर वीरा मल्लू: तलवार बनाम आत्मा

24 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में 17वीं शताब्दी के मुगल काल की कहानी दिखाई गई है, जिसमें आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में जहां पवन कल्याण वीरा मल्लू नाम के एक बहादुर डाकू की भूमिका निभा रहे हैं. यह डाकू सिर्फ लूटपाट के लिए नहीं बल्कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए लड़ता है. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे, जिससे फिल्म को नॉर्थ इंडियन दर्शकों में भी पसंद किया जाएगा. एक्शन, इतिहास और धर्म से जुड़ी इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है.

महावतार नरसिम्हा

25 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही यह फिल्म एक एनिमेटेड पौराणिक कथा पर है, जिसमें भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी दिखाई गई है. जैसे-जैसे राक्षस हिरण्यकशिपु और अधिक शक्तिशाली होता है, भगवान विष्णु आधे मनुष्य और आधे सिंह के रूप में अवतार लेते हैं. फिल्म पूरी तरह से 3डी में तैयार की गई है और इसे सालार जैसी बड़ी फिल्म के निर्माता होम्बले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इसकी रिलीज से पहले ही पौराणिक और धार्मिक दर्शकों में इसको लेकर काफी उम्मीदें हैं.

सर मैडम

25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली विजय सेतुपति और नित्या मेनन की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में एक कपल की कहानी दिखाई गई है जो छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते हैं लेकिन एक-दूसरे से प्यार भी करते हैं. शादी से पहले और बाद की उनकी जिंदगी को कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है. फिल्म का तमिल वर्जन पहले ही चर्चा में रहा है और अब इसका तेलुगु-डब वर्जन रिलीज हो रहा है. इसमें योगी बाबू समेत कई कॉमिक कलाकार हैं जो कहानी को मजेदार बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने 13 साल की उम्र में मेहनत की कमाई से मां को दिया था गिफ्ट, पड़ गई जोरदार थप्पड़

ये भी पढ़ें: Saiyaara नहीं, ये फिल्म है अनीत पड्डा की पहली बॉलीवुड डेब्यू, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बुरी तरह फ्लॉप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version