Friday Releases: इस शुक्रवार फुल ऑन एंटरटेनमेंट की गारंटी, थियेटर्स में देखें ये 5 धांसू फिल्में

Friday Releases: वीकेंड आने वाला है. ऐसे में ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों में इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगी. इस वीक दर्शक थियेटर्स में कई धांसू फिल्में एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में मां से लेकर कन्नप्पा तक शामिल है.

By Ashish Lata | June 27, 2025 6:50 PM
an image

Friday Releases: सिनेमाई सप्ताहांत के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में कई रोमांचक फिल्में रिलीज होने वाली है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ रोमांचकारी थ्रिलर और डर का एहसास भी करवाएगी. सितारों से सजी बॉलीवुड फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर तक, आइये जानते हैं हाउसफुल 5 और सितारे जमीन पर के अलावा आप और क्या-क्या देख सकते हैं.

कन्नप्पा

मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित यह तेलुगु पौराणिक एक्शन ड्रामा भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है. फिल्म में मोहन बुबू, अर्पित रांका, आर. सरथकुमार, शिव बालाजी, ब्रह्मानंदम, कौशल मंडा और राहुल माधव के साथ विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं. स्टोरीलाइन त्याग, आस्था और मुक्ति के विषयों पर आधारित है.

मां

यह पौराणिक हॉरर फिल्म एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को राक्षसी अभिशाप से बचाने के लिए चरम सीमा तक जाती है और देवी काली में बदल जाती है. फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ खेरिन शर्मा, रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी हैं.

F1: द मूवी

ब्रैड पिट की मोस्ट अवेटेड फिल्म F1 इस शुक्रवार, 27 जून को रिलीज हो रही है. जोसेफ कोसिंस्की की ओरसे निर्देशित यह फिल्म फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप पर आधारित है और इसे FIA, इसकी शासी संस्था के सहयोग से बनाया गया है. ब्रैड पिट के अलावा, फिल्म में डैमसन इदरीस, टोबियास मेंजीज, केरी कॉन्डन और जेवियर बार्डेम भी हैं.

निकिता रॉय

कुश एस सिन्हा की ओर से निर्देशित इस सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही परेश रावल, सुहैल नैयर और अर्जुन रामपाल भी हैं.

मार्गन

इस तमिल क्राइम थ्रिलर में विजय एंथनी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है और एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो युवा लड़कियों को निशाना बनाने वाले एक सीरियल किलर की तलाश करता है.

यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन मोड में दिखी कियारा आडवाणी, नया पोस्टर देख फैंस बोले- सुपरहिट…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version