अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपको इस शहर से वाकई में प्यार हो जाएगा. लिस्ट में फुकरे से लेकर मर्दानी तक शामिल है.
बैंड बाजा बारात
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म बैंड बाजा बारात साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में, श्रुति कक्कड़ और बिट्टू शर्मा एक वेडिंग प्लेनिंग इंटरप्राइज बनाते हैं और दिल्ली की शादियों को अच्छे से अरेंज करते हैं.
रंग दे बसंती
आमिर खान, अतुल कुलकर्णी, शरमन जोशी और कुणाल कपूर स्टारर रंग दे बसंती एक क्राइम ड्रामा है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं. ये फिल्म छह युवा भारतीयों की कहानी को दिखाती है, जो अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं. इसकी शूटिंग दिल्ली में हुई है.
Also Read- Heeramandi OTT Release: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट
ओए लकी! लकी ओए!
ओए लकी! लकी ओए! अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ये कॉमेडी फिल्म दिल्ली के रहने वाले देविंदर सिंह उर्फ बंटी की जर्नी को दिखाती है, जो रियल लाइफ में एक चोर है.
फुकरे
पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, अली फजल स्टारर फुकरे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म दिल्ली में मौजूद एक स्कूल के बैकबेंचर्स पर बेस्ड है, जो कुछ बड़ा करने की सोचते हैं.
दिल्ली बेली
अगर आपने अभी तक दिल्ली बेली नहीं देखी है, तो ये आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी. कॉमेडी फिल्म तीन दोस्तों पर केंद्रित है, जो दिल्ली आने के दौरान बहुत परेशानी में पड़ जाते हैं.
नो वन किल्ड जेसिका
नो वन किल्ड जेसिका एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें रानी मुखर्जी ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस किया. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
Also Read- OTT पर एंजॉय करें ये मर्डर मिस्ट्री फिल्में, ट्विस्ट देख छूट जाएगा पसीना, अभी देखें लिस्ट
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में