गैंग्स आफ वस्सेपुर की लोकप्रियता और फैंस की उम्मीदें
Gangs of Wasseypur 3: 2012 में रिलीज हुई गैंग्स आफ वस्सेपुर ने भारतीय सिनेमा में एक अलग ही पहचान बनाई. मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. फिल्म के दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और इसे लेकर फैंस में खासा उत्साह देखा गया था. इस फिल्म की स्टोरी, किरदारों और डायलॉग्स ने इसे कल्ट फिल्म का दर्जा दिलाया. फैंस अब सालों से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
अनुराग कश्यप ने तोड़ी चुप्पी
हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने साफ कर दिया कि वह गैंग्स आफ वस्सेपुर बनाने का कोई इरादा नहीं रखते. उन्होंने कहा, “नहीं आएगी. मुझे कोई वस्सेपुर यूनिवर्स नहीं बनाना. बिजनेसमैन अलग सोचते हैं. हर चीज का यूनिवर्स बन रहा है न आजकल. मुझे कुछ नहीं बनाना. मुझे अपनी बहुत सारी अलग-अलग फिल्में बनानी हैं. अनुराग कश्यप का ये बयान फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि वे सालों से इस फिल्म के तीसरे पार्ट की उम्मीद कर रहे थे.
Also read:Anurag Kashyap ने बताया क्यों हिट हुई सनी देओल की Gadar 2, आप भी जान लिजिए ये वजह
वस्सेपुर 3 कब बनेगी?
अनुराग कश्यप ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि, “ वस्सेपुर 3 उस दिन बनाऊंगा जिस दिन लंगड़ा लूला हो जाऊंगा.जब मेरे पास कोई चारा नहीं बचेगा कोई काम करने का, मैं वस्सेपुर 3 अनाउंस करके बहुत पैसे कमाऊंगा ताकि मेरा इलाज हो सके.” इस बयान से यह साफ है कि अनुराग फिलहाल इस फिल्म को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं और वह दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहते हैं.
गैंग्स आफ वस्सेपुर फ्रेंचाइज का सफर
‘गैंग्स आफ वस्सेपुर’ फिल्म की कहानी धनबाद, झारखंड के वासेपुर इलाके के कोयला माफिया परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और तिग्मांशु धूलिया ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म की रॉनेस और ड्रामा को आम दर्शकों ने बहुत पसंद किया, वहीं इसकी सिनेमैटिक क्वालिटी ने इसे आलोचकों से भी खूब सराहा. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी और इसने बॉलीवुड में गैंगस्टर ड्रामा को एक नई पहचान दी थी.
Also read:Anurag Kashyap की 5 सबसे बेहतरीन फिल्में, जिस पर दर्शकों ने जमकर लुटाया प्यार
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में