गौतम विग ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, फैंस ने पूछा- आपकी गर्लफ्रेंड है ये…
गौतम विग ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो ब्लैक शर्ट और ट्राउजर पहने एक पत्थर की बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं. गुलाबी सलवार-सूट पहने एक लड़की गौतम की बांहों में उनकी ओर झुकी हुई नजर आ रही हैं.
By Budhmani Minj | April 6, 2023 4:04 PM
अभिनेता गौतम सिंह विग ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है. उन्होंने एक लड़की के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. इस तस्वीर में गौतम विग इस मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है जो उनके रिलेशनिशप की तरफ इशारा कर रहा है. हालांकि कुछ फैंस इसे उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट भी बता रहे हैं.
गौतम विग ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर
गौतम विग ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो ब्लैक शर्ट और ट्राउजर पहने एक पत्थर की बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं. गुलाबी सलवार-सूट पहने एक लड़की गौतम की बांहों में उनकी ओर झुकी हुई नजर आ रही हैं. उनका चेहरा गौतम के चेहरे से छिपा हुआ है क्योंकि वह शायद उनके कान में कुछ कह रही हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लिख चुकी है किस्मत मेरी लकीरों में तेरा नाम, अब ना कोई दूरियां.’
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘गौतम वाकई किसी को डेट कर रहे हैं और आप क्या चाहते हैं कि मैं उन्हें शुभकामनाएं दूं, क्योंकि वास्तव में इस लड़की के साथ उनका आगामी संगीत वीडियो के लिए चर्चा पैदा करने का एक तरीका है.’ एक और यूजर ने लिखा, आप ही बताओ कौन है ये आपकी नयी गर्लफ्रेंड. एक और यूजर ने लिखा, मुझे पता है ये आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट की एक झलक है. एक और यूजर ने लिखा, ये अच्छा तरीका है बज क्रिएट करने का.
गौरतलब है कि गौतम विग कई लोकप्रिय टीवी शो जैसे नामकरण, पिंजरा ख़ूबसुरती का, तंत्र और इश्क सुभान अल्लाह का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने पिछले साल लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में अपनी मौजूदगी दर्ज की. हालांकि वो ज्यादा लंबे समय तक इस शो का हिस्सा नहीं रहे थे. मौजूदा समय में गौतम विग कलर्स पर जुनूनियत शो में अभिनय कर रहे हैं जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. शो में उनके अलावा अंकित गुप्ता, नेहा राणा और मानसी साल्वी भी अहम भूमिका में हैं.