Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: धर्मसंकट में फंसा रजत, आशिका या सवी- किसे चुनेगा? ईशा को सताएगा अपनी बेटी के घर टूटने का डर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि आशिका, रजत पर दबाव डालती है कि वह कियान की सच्चाई सवी को ना बताए. रजत उसे सवी की हेल्प लेने के लिए कहता है, लेकिन आशिका अपनी बात पर अड़ी रहती है.

By Divya Keshri | November 30, 2024 10:17 AM
feature

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत, आशिका के सामने कसम खाता है कि वह अपने बेटे कियान को कुछ होने नहीं देगा. वह कहता है कि सवी बहुत अच्छी है और वह इस स्थिति से निपटने में कियान की मदद करेगी. हालांकि रजत की बात आशिका नहीं मानती. आशिका, सवी पर भरोसा नहीं होने की बात कहती है. वह रजत से सच्चाइ छिपाने की बात कहती है. रजत ना चाहते हुए भी आशिका की बात मान जाता है.

लिफ्ट में आशिका के साथ फंस जाएगी सवी

सीरियल में दिखाया जाएगा कि सई के स्कूल फॉर्म पर साइन लेने के लिए सवी, रजत के ऑफिस जाती है. ऑफिस के लिफ्ट वह जाती है और वहां उसे आशिका मिलती है. बीच में ही लिफ्ट फंस जाती है और सवी मदद के लिए अमन को फोन करती है. रजत मदद के लिए जाता है और लिफ्ट खुलवाता है. वह सवी की ओर अपना हाथ बढ़ाता है, लेकिन वह अमन का हाथ पकड़कर बाहर निकलती है. जिसके बाज रजत, आशिका को बाहर निकालता है.

ईशा के सामने भावुक होगी सवी

गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा, सवी से बात करती है. ईशा को बुरा लगता है कि इन सबके चक्कर में सवी की लाइफ खराब होती जा रही है. ईशा, सवी को इस मामले को खत्म करने के लिए कहती है. ईशा कहती है उसकी वजह से सवी और रजत की जिंदगी में समस्या आई है. उसे इस बात का दुख है उसका रिश्ता खराब हो रहा है. सवी उसे समझाती है कि रजत की आंखों में उसके लिए नहीं बल्कि आशिका के लिए प्यार दिखता है. सवी इमोशनल हो जाती है और कहती है कि उसके किस्मत में प्यार है ही नहीं.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के इस खूंखार विलेन को मिला नया शो, इस सीरियल में दिखेंगे नये किरदार में

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई की बातें सुनकर सवी की आंखों से छलके आंसू, क्या अर्श को छोड़ देगी आशिका?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version