Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के बाद शो में होगी इस शख्स की नई एंट्री, विलेन बनकर मचाएगा तबाही

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने में लगी हुई है. सवी की एंट्री ने जरूर टीआरपी चार्ट में कुछ बदलाव किए होंगे. मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि स्टोरीलाइन फैंस को पसंद आए. अब शो में नई एंट्री होने वाली है, जो नील और सवी की जिंदगी को बर्बाद करेंगे.

By Ashish Lata | May 7, 2025 5:14 PM
feature

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. हाल ही में शो में छोटा सा लीप आया. जिसके बाद वैभवी हंकारे का पत्ता कट गया और सवी के रूप में भाविका शर्मा की एंट्री हुई. उनके आने से कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिला. फैंस रजत के बाद नील संग सवी का रोमांस देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. अब खबर है कि सीरियल में एक और नई एंट्री होने वाली है.

गुम है किसी के प्यार में होगी नई एंट्री

गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट लाने के लिए अजय सिंह चौधरी की एंट्री करवाने के लिए तैयार है. एक्टर एक अहम रोल निभाते दिखाई देंगे. जहां वह नकारात्मक भूमिका निभाएंगे. यह नई भूमिका राम भवन में उनकी हालिया उपस्थिति के बाद आई है. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन टीम के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि अजय को आधिकारिक तौर पर इस भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है. उम्मीद है कि वह जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे और अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस करेंगे.

गुम है किसी के प्यार में हुए कई बदलाव

इस बीच, गुम है किसी के प्यार में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों से गुजर रहा है. शो के निर्माता इसकी कहानी पर फिर से काम कर रहे हैं और कलाकारों में बड़े बदलाव कर रहे हैं. वैभवी हंकारे का किरदार खत्म हो गया है और भाविका शर्मा, जिन्होंने पहले मुख्य भूमिका निभाई थी, नई महिला नायक के रूप में वापस आ गई हैं. ये बदलाव टीआरपी चार्ट में शो के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हो रहा है.

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में क्या देखा

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि तेजू और रजत की मौत हो चुकी है. चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब दोनों एक साथ मिले. इससे नील और सवी के मन में शंका हो गई कि क्या दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे या फिर उनका कोई पास्ट है. सवी को यकीन नहीं हो रहा है कि उसका पति उसे धोखा दे सकता है. इधर वह नील को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाती है. जहां उसपर तेजू को जानबूझकर मारने की बात वह कहती है. हालांकि नील इससे मना कर देता है.

यह भी पढ़ें- Jaat की तूफानी कमाई, सनी देओल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर से रह गई पीछे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version