Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ऑफएयर होने से पहले शो में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानकर लगेगा झटका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में अपने सफर के अंत के करीब है. शो के बंद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन हाल ही में हुए अपडेट से पता चलता है कि सबसे पहले इसके टाइम स्लॉट में बदलाव किया जाएगा. कथित तौर पर, डेली सोप अब अपने पिछले प्राइम-टाइम स्थान के बजाय शाम 6 बजकर 30 बजे प्रसारित होगा.

By Ashish Lata | June 19, 2025 6:55 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में इन-दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. हाल ही में मेकर्स ने इसमें कई बदलाव किया. जिसमें तेजस्विनी की मौत हो गई और भाविका शर्मा ने सवी बनकर एंट्री मारी. उनके आने से ऐसा लगा कि टीआरपी रेस में ये अच्छा परफॉर्म करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद रूमर्स है कि सीरियल बंद होने जा रहा है. हालांकि ऑफिशियल तौर पर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो शो के टाइम स्लॉट में बदलाव किया जा रहा है.

गुम है किसी के प्यार में के टाइम स्लॉट में आया बदलाव

इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो कथित तौर पर, डेली सोप अब अपने पिछले प्राइम-टाइम स्थान के बजाय शाम 6 बजकर 30 बजे प्रसारित होगा. ये बदलाव शो के बंद होने से पहले घटती टीआरपी को स्थिर करने का एक प्रयास है. हालांकि रिपोट्स की मानें तो शो को समाप्त करने का निर्णय पहले ही किया जा चुका है. इसमें यह भी कहा गया कि सनम जौहर जल्द ही बाहर हो सकते हैं, जिससे स्टोरी लाइन की दिशा में और अनिश्चितता बढ़ जाएगी.

गुम है किसी के प्यार में के बारे में

अक्टूबर 2020 में पहली बार प्रीमियर हुआ यह सीरीज जल्द ही स्टार प्लस के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक बन गया. बंगाली सीरीज कुसुम डोला से प्रेरित होकर, गुम है किसी के प्यार में ने प्यार, त्याग और जटिल पारिवारिक गतिशीलता के इर्द-गिर्द घूमने वाली एक मजबूत कथा के साथ अपनी पहचान बनाई. शुरुआत में अभिनेता नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा इसमें थे. सबसे हालिया पीढ़ी की छलांग ने दो नए लीड सेट लाए, जिसमें परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर शामिल हुए. हालांकि ये लव ट्रायंगल फ्लॉप साबित हुआ.

यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से पूरी टीम की पहली तसवीर आई सामने, सनी देओल के साथ कुछ ऐसे दिखे वरुण धवण-अहान शेट्टी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version