Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम इस एक्ट्रेस की होगी ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री, सई-विराट से है गहरा कनेक्शन
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के बाद एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. ये कंटेस्टेंट सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आती थी.
By Divya Keshri | November 18, 2024 9:47 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. मेकर्स दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए शो में वाइल्डकार्ड एंट्री करवा रहे हैं. दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर साउथ एक्ट्रेस एडिन रोज की शो में एंट्री होने वाली है. अब स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस डॉ. यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 में नजर आएगी.
गुम है किसी के प्यार में फेम इस एक्ट्रेस की बिग बॉस 18 में होगी एंट्री
बिग बॉस से जुड़ी खबरें देना वाला सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने ‘बिग बॉस 18’ में यामिनी मल्होत्रा की एंट्री को लेकर जानकारी दी है. पोस्ट के अनुसार, चौथी वाइल्ड कार्ड एंट्री. एक्ट्रेस डॉ. यामिनी मल्होत्रा इस हफ्ते शो में एडिन रोज के साथ एंट्री लेने वाली है. यामिनी और एडिन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आएंगी. यामिनी गुम है किसी के प्यार में शिवानी चव्हाण का किरदार निभाती थी. शो में वह सई-विराट की बुआ लगती थी. लीप के बाद उनके किरदार को मेकर्स ने खत्म कर दिया था.
🚨 Fourth Wild Card Entry in Bigg Boss 18 house
Actress Dr. Yamini Malhotra is to enter the house this week as a Wild Card Contestant along with Edin Rose. pic.twitter.com/7IOvEzrb7s
गुम है किसी के प्यार में के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवी और रजत, उमेश की पार्टी में जाते हैं. आशिका भी उस पार्टी में आती है. आशिका को सवी और रजत को देखकर जलन होती है. आशिका पार्टी में सवी को नीचा दिखाने की कोशिश करती है. रजत को आशिका, कियान का नाम लेकर इमोशनल ब्लैकमेल करती है. रजत उससे कहता है उसके बच्चे ही सबकुछ है. सवी दोनों की बातें सुन लेती है. अनजाने में ही रजत ऐसी बात कह जाता है, जिसे सुनकर सवी का दिल टूट जाता है.