खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे हितेश भारद्वाज?
दरअसल, इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, हितेश भारद्वाज को खतरों के खिलाड़ी के आगामी सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. सूत्र के अनुसार, हितेश को केकेके 15 के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. अगर सबकुछ ठीक होता है, तो वह ऑनबोर्ड हो जाएंगे. हालांकि चीजें अभी भी बहुत शुरुआती चरण में हैं. अभी सिर्फ बातें चल रही है, देखते हैं क्या होता है. एक्टर की ओर से अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा गया है. वहीं, शो के लिए अन्य नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें चुम दरंग, ईशा सिंह,भाविका शर्मा, मोहसिन खान का नाम शामिल हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक
वहीं, गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि सतीश सबको बताता है कि नील से तेजू से मिलने गई थी. सतीश, तेजू को थप्पड़ मारता है और कहता है कि वह तो स्कूल प्रिंसिपल से मिलने वाली थी. वह कहता है तेजू, नील के साथ और ये सुनकर परिवार वाले काफी हैरान हो जाते हैं. लक्ष्मी, सतीश से कहती है कि वह उसके नाटक में ना फंसे. वह कहती है जूही की शादी फिक्स होने के बाद मुक्ता और तेजू ने नील को फंसाने का प्लान किया होगा. लक्ष्मी कहती है कि मुक्ता ने भी ऐसे ही मोहित को फंसाया था.