Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ते ही रजत को मिला ये बड़ा प्रोजेक्ट? हितेश भारद्वाज के फैंस जानकर हो जाएंगे खुश

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो गुम है किसी के प्यार में फेम हितेश भारद्वाज अब किस शो में दिखेंगे, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकते हैं.

By Divya Keshri | March 16, 2025 3:01 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में हितेश भारद्वाज, रजत ठक्कर का रोल निभाते थे. जब शो में लीप आया तो हितेश ने शो को छोड़ दिया. शो में उनके साथ भाविका शर्मा नजर आती थी. फैंस इंतजार कर रहे थे कि हितेश का नया शो कौन सा होगा. अब उनके आगामी प्रोजेक्ट को लेकर खुलासा हुआ है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे हितेश भारद्वाज?

दरअसल, इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, हितेश भारद्वाज को खतरों के खिलाड़ी के आगामी सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. सूत्र के अनुसार, हितेश को केकेके 15 के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है. अगर सबकुछ ठीक होता है, तो वह ऑनबोर्ड हो जाएंगे. हालांकि चीजें अभी भी बहुत शुरुआती चरण में हैं. अभी सिर्फ बातें चल रही है, देखते हैं क्या होता है. एक्टर की ओर से अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा गया है. वहीं, शो के लिए अन्य नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें चुम दरंग, ईशा सिंह,भाविका शर्मा, मोहसिन खान का नाम शामिल हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक

वहीं, गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि सतीश सबको बताता है कि नील से तेजू से मिलने गई थी. सतीश, तेजू को थप्पड़ मारता है और कहता है कि वह तो स्कूल प्रिंसिपल से मिलने वाली थी. वह कहता है तेजू, नील के साथ और ये सुनकर परिवार वाले काफी हैरान हो जाते हैं. लक्ष्मी, सतीश से कहती है कि वह उसके नाटक में ना फंसे. वह कहती है जूही की शादी फिक्स होने के बाद मुक्ता और तेजू ने नील को फंसाने का प्लान किया होगा. लक्ष्मी कहती है कि मुक्ता ने भी ऐसे ही मोहित को फंसाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version