Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो को अलविदा कहने पर रजत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आखिरी दिन बहुत अलग था…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब हितेश भारद्वाज नहीं दिखेंगे. लीप के बाद उनका किरदार मेकर्स खत्म कर रहे हैं. अब शो में नये चेहरे की एंट्री हो गई है. हितेश ने शो में अपनी जर्नी को लेकर बात की.

By Divya Keshri | January 30, 2025 9:42 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में लीप बस आने वाला है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आशिका का सच पूरे परिवार के सामने आ गया है. अर्श, कियान की मौत के पीछे सवी और आशिका का हाथ बताता है. हालांकि सवी उसे बेनकाब कर देती है. इस बीच नये सीजन का प्रोमो सामने आ गया है और इसमें नये कास्ट नजर आए है. प्रोमो काफी दिलचस्प है और दर्शक नये सीजन को देखने का इंतजार कर रहा है. अब हितेश भारद्वाज ने शो में अपनी जर्नी को लेकर बात की.

गुम है किसी के प्यार में अपनी जर्नी को लेकर क्या कहा रजत ने

हितेश भारद्वाज ने इंडिया फोरम से बात करते हुए सीरियल गुम है किसी के प्यार में अपनी जर्नी को लेकर कहा कि, वह जर्नी एक एक्टर की और एक आर्टिस्ट के रूप में अगर मैं हितेश की तरह लूंगा तो मुझे ईगो फील होग. उस क्षण पर मैंन इसे किया, लेकिन एक कलाकार के रूप में अगर मैं देखता हूं तो मेरे दर्शकों, मेरे फैंस, मेरे परिवार, मेरी टीम सहित , मेरी यूनिट, यह हमारी जीत है क्यों के ये किरदार दर्शकों तक पहुंचा. मुझे यकीन है ये किरदार निकला तो हम सब के बीच से ही है. क्योंकि मैं जब भी कोई किरदार की तैयारी करता हूं तो मैं यही सोचता हूं कि किसी इंसान को, किसी आम आदमी को प्ले कर पाउंगा अगर वह मेरे अंदर कही हो.

गुम है किसी के प्यार में के सेट पर आखिरी दिन कैसा रहा हितेश का

हितेश भारद्वाज ने गुम है किसी के प्यार में अपने शूटिंग के आखिरी दिन को लेकर कहा, आखिरी दिन बहुत अलग था, पता नहीं मतलह मैं तो शायद एक्सप्रेस ही नहीं कर पाऊंगा कि कैसा फील हुआ. जाते-जाते अहसास हुआ कि कल से सेट पर नहीं आना है, हर कोई काफी भावुक था. पहली बार मैंने लाइफ में यूनिट को रोते देखा है. 8 महीने काम किया और मेरे लिए जर्नी बहुत ही खूबसूरत रही. पिछली शाम, यह हमारे लिए बहुत कठिन शाम थी। बस,ये मुश्किल घड़ी थी पर हमने तुम्हें एहसास किया कि जब आप एक टीम के साथ काम करते थे तो आपको वक्त का अंदाजा नहीं होता था कि कितनी जल्दी वक्त बीत गया, दूसरी बात ये है कि एक उम्मीद रहती है कि आप फिर से काम करेंगे करोगे एक साथ.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सामने आया वैभवी-सनम जौहर का पहला लुक, रेखा ने किया खुलासा, जानें कब से शुरू होगी नयी कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version