Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड, सवी और नील ने खत्म की हमेशा के लिए शूटिंग, Photos
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Last Episode: भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि अब इसके ऑफएयर होने की अफवाह है. आइये जानते हैं कब इसका आखिरी एपिसोड आएगा.
By Ashish Lata | July 1, 2025 10:13 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Last Episode: साल 2020 में शुरू हुआ शो गुम है किसी के प्यार में अपने दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. हालांकि जबसे इसमें लीप आया, इसकी टीआरपी गिर गई. दरअसल जनवरी में शो में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, जिसमें परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर को नए लीड के रूप में पेश किया गया. उनके बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया. हालांकि फैंस इस स्टोरीलाइन से जुड़ नहीं पाए. जिसके बाद कहानी में बड़ा बदलाव हुआ और तेजू की मौत का ट्रैक दिखाया गया. इसकी के साथ सवी के रूप में भाविका शर्मा की भी एंट्री हुई. उनकी और नील की लवस्टोरी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. जिसके बाद इसका ऑफएयर होने की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गई.
इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड
गॉसिप टीवी की ट्वीट के मुताबिक गुम है किसी के प्यार में का आखिरी एपिसोड 6 जुलाई को आएगा. पोर्टल ने एक्स पर लिखा, ”गुम है किसी के प्यार में के कास्ट ने शूटिंग पूरी कर ली है. शो अगले हफ्ते ऑफ-एयर होने वाला है!” हालांकि निर्माताओं की ओर से अभी भी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुम है किसी के प्यार में का आखिरी एपिसोड 6 जुलाई (रविवार) को स्टार प्लस पर प्रसारित होने की संभावना है.
भाविका शर्मा और परम सिंह ने गुम है किसी के प्यार में के आखिरी एपिसोड की शूटिंग कर ली है. शूट के आखिरी दिन के उनके वीडियो वायरल हो गए हैं. पहले तसवीर में दोनों हाथ मिलाए हुए हैं, मानें यह किसी दर्दनाक अंत की ओर इशारा कर रहा हो. वहीं नील हैप्पी फेस के साथ पोज दे रहे हैं.
Parting ways while staying friends! May be Neil is leaving or Savi! Oh what we wanted fm day 1 is turning to be reality🫶The bittersweet part is that Savi' ll forever be the most tragic character in itv wh couldn't live hr life ever with whom she loved.#GhumHaiKisikeyPyaarMeiinpic.twitter.com/jXPxcPauLD
गुम है किसी के प्यार में के ऑफएयर होने का कारण इसकी खराब टीआरपी थी. कहानी से दर्शक जुड़ नहीं पा रहे थे. इसलिए तो 25वें हफ्ते में ये टॉप 20 से बाहर हो गया. जिसके बाद मेकर्स को सीरियल बंद करना पड़ा. फैंस काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर सवी और नील को मिस करने की बात कह रहे हैं.