Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: भाविका शर्मा के शो छोड़ने पर अनुभव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सफर छोटा…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद नए स्टारकास्ट की एंट्री होगी. सवी की भूमिका निभाने वाली भाविका शर्मा ने कंफर्म कर दिया है कि वह अब शो का हिस्सा नहीं है. अब शीजान खान ने उनको लेकर एक पोस्ट किया.
By Ashish Lata | January 6, 2025 5:51 PM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों ट्रेंड में है. खराब टीआरपी की वजह से मेकर्स जल्द ही लीप आने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसके बाद नए स्टारकास्ट की एंट्री होगी और पुराने कलाकार शो को छोड़कर चले जाएंगे. इसमें भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का नाम भी शामिल है. जहां भाविका ने कंफर्म कर दिया कि वह अब सीरियल छोड़ चुकी हैं. वहीं हितेश अब तक चुप्पी साधे हुए है. अब अनुभव की भूमिका निभाने वाले शीजान खान ने भाविका के यूं शो छोड़ने पर बात की.
भाविका शर्मा के शो छोड़ने पर क्या बोले शीजान खान
शीजान खान ने एक प्यारा सा पोस्ट किया. जिसमें भाविका शर्मा नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “@ bhavikasharma53 सवी बनने के लिए भाविका को धन्यवाद. आप एक अद्भुत इंसान हैं और उससे भी बेहतरीन कलाकार हैं. सवी के साथ शूट किया हुआ हर पल काफी अच्छा था. हमने काफी अच्छा टाइम बिताया है. सफर छोटा था पर मजेदार था! जैसा कि भावी कहेंगी, ‘हम हैं राही प्यार के फिर मिलेंगे’ ‘चलते-चलते.’ पीएस- हम बेहतर तस्वीरें क्लिक करेंगे! यह हमारी एक साथ पहली तस्वीर है, इसलिए मुझे इसे #GHKKPM के सभी दर्शकों के लिए अपलोड करना पड़ा. भावी को प्यार करने और स्वीकार करने के लिए धन्यवाद.”
यह कलाकार शो को कहेंगे अलविदा
इस बीच, गुम है किसी के प्यार में एक बड़ी लीप के लिए तैयार है. जिसमें कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक सबकुछ बदल जाएगा. भाविका से लेकर हितेश, शीजान खान, कावेरी प्रियम, पल्लवी प्रधान, अमायरा खुराना और अंकित अरोड़ा जैसे स्टार्स शो को अलविदा कह देंगे. इससे पहले जब लीप आया था, तो उसमें ईशान की भूमिका निभाने वाले शक्ति अरोड़ा ने सीरियल छोड़ा था. उनके जाने से फैंस काफी नाराज हो गए थे.