Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील ने शो की गिरती टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नए कलाकारों की वजह…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है. हालांकि जब से सीरियल ने लीप लेकर कहानी में बदलाव किया. इसकी टीआरपी गिरती चली गई. दर्शकों ने कहानी में रुचि लेना बंद कर दिया. अब नील की भूमिका निभा रहे परम सिंह ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | April 14, 2025 4:51 PM
feature

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ जबसे लीप आया है, तबसे दर्शकों को इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. यही कारण है कि टीआरपी चार्ट में शो टॉप 10 की रेस से बाहर हो चुका है. कई हफ्ते से रेटिंग काफी डाउन चल रही है. अब नील का किरदार निभा रहे परम सिंह ने बताया कि क्या नए कलाकार रेटिंग में गिरावट के लिए खुद को ‘दोषी’ मानते हैं.

टीआरपी में थोड़ी सुधार आने पर क्या बोले परम सिंह

परम सिंह ने इंडिया फोरम संग बात करते हुए कहा, ”हां, रेटिंग में थोड़ा सुधार हुआ है. हालांकि, मैं अभी भी संतुष्ट नहीं हूं. मैं यही चाहता हूं कि यह टीआरपी रेस में ऊपर आ जाए, तभी हमारी कड़ी मेहनत रंग लाएगी. हमलोग काफी मेहनत कर रहे हैं.”

क्या लीप आने की वजह से टीआरपी रेटिंग गिरी है?

परम सिंह ने आगे बताया, मुझे लगता है कि यह कोई बात नहीं हुई और ऐसा बोलना कि नए कलाकारों की वजह से टीआरपी चार्ट में गिरावट आई है, यह गलत है. कभी कभी कोई नई कहानी दर्शकों को तुरंत पसंद आ जाती है, कभी इसमें समय लग सकता है. इसलिए लिए चाहिए कि पूरी टीम मेहनत से काम करें. मैं केवल ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर सकता हूं. बाकी, मुझे नहीं पता कि कार्यालयों में क्या हो रहा है.

गुम है किसी के प्यार में लीड रोल निभा रहे हैं परम

परम ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में हितेश की जगह ली है, क्योंकि शो ने लीप लिया था. सीरियल में वैभवी हंकारे को परम के साथ लिया गया है. सनम जौहर भी समानांतर लीड में नजर आ रहे हैं. शो की रेटिंग लगातार गिर रही है, लेकिन इस हफ्ते थोड़ा सुधार देखने को मिला है. शादी के ड्रामे के चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि शो के दर्शक धीरे-धीरे आकर्षित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat की बंपर सफलता के बाद दूसरी फिल्में करने पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बड़े-बड़े किरदार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version