Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील ने शो के ऑफएयर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कहीं न कहीं अंदाजा तो…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी बिल्कुल भी सुधर नहीं रही है. यह काफी समय से टॉप 10 से बाहर है. भाविका शर्मा की एंट्री भी शो के फेवर में कुछ काम नहीं कर पाई. जिसके बाद कई दिनों से सीरियल के ऑफएयर होने की अफवाहें है. कहा जा रहा है कि यह जुलाई में बंद हो जाएगा. अब परम सिंह ने इसपर बात की है.
By Ashish Lata | June 24, 2025 6:03 PM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में साल 2020 से ही फैंस का मनोरंजन कर रहा है. शो में कई लीप आए और कास्ट में भी काफी बदलाव हुआ है. इसकी शुरुआत ऐश्वर्या शर्मा, आयशा सिंह और नील भट्ट के साथ हुई थी. वर्तमान में, भाविका शर्मा और परम सिंह मुख्य कलाकार के तौर पर नजर आ रहे हैं. वह और नील की भूमिका निभाते हैं. हाल ही में, गिरती टीआरपी के कारण शो के जल्द ही बंद होने की अफवाहें उड़ी. अब, परम सिंह ने इस पर रिएक्ट किया है.
गुम है किसी के प्यार में के ऑफएयर होने पर परम सिंह ने तोड़ी चुप्पी
परम सिंह ने टेली चक्कर संग बातचीत में गुम है किसी के प्यार में के ऑफएयर होने की अफवाहों पर बात की. उन्होंने कहा कि कुछ भी फिलहाल क्लियर नहीं हुआ है, सभी स्टार्स अपना 100 परसेंट दे रहे हैं. एक्टर ने आगे कहा, “हर कोई ऑफएयर होने के बारे में बात कर रहा है, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि हमारे पास नहीं आई है… हम अस्पष्टता के माहौल में शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि कहीं न कहीं, सभी को इस बात का अंदाजा है कि क्या होने वाला है. फिर भी, हम पूरी लगन के साथ अपना काम कर रहे हैं.”
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ खास
गुम है किसी के प्यार में के निर्माता शो को फिर से जीवंत करने और इसकी टीआरपी रेटिंग को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, लीप और कलाकारों में बदलाव के बावजूद, शो टीआरपी चार्ट पर गति नहीं पकड़ पा रहा है. भाविका शर्मा की वापसी भी कुछ खास काम नहीं कर पाया. लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो इसमें हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, क्योंकि सवी को ठक्कर परिवार खरी खोटी सुनाता है. वह कहते हैं कि उसका नील के साथ चक्कर चल रहा है. सवी को बेइज्जत होता देख नील तुरंत उसे घर के मंदिर में लेकर जाता है और उसकी मांग में सिंदूर भर देता है. वह चिल्लाकर कहता है कि अब वह उसकी पत्नी सवी नील प्रधान है और कोई उसपर उंगली नहीं उठाएगा.