Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो में नील ने अपने किरदार को लेकर तोड़ी चुप्पी, TRP को लेकर कहा- लोग आलोचना करेंगे…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में फेम परम सिंह ने शो में अपने किरदार को लेकर बात की. सीरियल में लीप आया थ, जिसके बाद परम की एंट्री हुई थी. वह सीरियल में नील का रोल प्ले करते हैं.

By Divya Keshri | March 20, 2025 1:37 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अब भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज नहीं, बल्कि परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर मुख्य किरदार निभाते हैं. परम, नील का रोल प्ले करते हैं, जबकि सनम, ऋतुराज का किरदार निभा रहे हैं. सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि नील, तेजू से शादी करना चाहता है. तेजू के दिल में ऋतुराज है. नील के परिवार वालों ने उसकी शादी जूही से फिक्स कर दी है. इस बीच परम ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार को लेकर बात की. साथ ही शो की टीआरपी को भी लेकर अपनी बात रखी.

परम सिंह ने कही ये बात

परम सिंह ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में गुम है किसी के प्यार में अपने किरदार डॉक्टर नील को लेकर कहा कि उन्होंने ऐसा रोल कभी पहले नहीं निभाया है. उनकी भूमिकाएं आम तौर पर ग्रे शेड वाली रही हैं. एक्टर ने कहा कि डॉक्टर नील इसके अपोजिट है और ये किरदार शांत है. परम सिंह ने कहा कि उन्हें लगा था कि वह ये किरदार अच्छे से निभा नहीं पाएंगे, लेकिन उन्हें ऐसा लगा कि ये कमबैक करने के लिए अच्छा मौका है. एक्टर कहते हैं ये सारे सवाल कि मैं इस किरदार को निभा पाऊंगा या नहीं ने मुझे एक एक्टर के तौर पर प्रेरित किया. कहानी, कॉन्सेप्ट, मैं जो किरदार निभा रहा हूं – सब कुछ सही था, इसलिए मैंने सोचा, क्यों नहीं?

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीपुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी को लेकर क्या बोले परम सिंह ?

परम सिंह से पूछा गया कि गुम है किसी के प्यार में के टीआरपी को लेकर कभी दबाव नहीं होता. इसपर एक्टर ने कहा कि, जाहिर है लोग आलोचना करेंगे और वह कंपेयर भी करेंगे क्योंकि वह शो को पिछले कुछ सालों से फॉलो कर रहे. हालांकि मैंने शो साइन करते वक्त ये सब नहीं सोचा था. फिलहाल सीरियल टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 की लिस्ट से बाहर है. शो टॉप 5 में कुछ हफ्तों से अपनी जगह नहीं बना पा रहा. लीप के बाद शो की टीआरपी घटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version