Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या लीप के बाद विराट-पाखी की हो रही शो में वापसी? वायरल हो रहा ये VIDEO
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नील भट्ट नजर आ रहे हैं, जो हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा से बात करते दिख रहे हैं.
By Divya Keshri | January 27, 2025 11:11 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ तीसरे लीप की ओर बढ़ रहा है. हालांकि लीप के बाद सीरियल में नये चेहरे हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा की जगह ले लेंगे. मेकर्स ने अभी तक फाइनल कास्ट का नाम रिवील नहीं किया है. सोशल मीडिया पर सनम जौहर, धीरज धूपर सहित कई अन्य नाम सामने आए है, जो शो का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि किसी का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. इसी बीच शो के सेट पर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहुंचे. उनका वीडियो सामने आया है.
क्या गुम है किसी के प्यार में होगी नील भट्ट की वापसी
दरअसल, गुम है किसी के प्यार में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा काम कर चुके हैं. दोनों विराट और पाखी के रोल में दिखे थे. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें नील, हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा से मिलते दिख रहे हैं. वीडियो में नील, रजत, आशिका और सवी से हंसकर बात करते नजर आए. वीडियो वायरल होते ही फैंस काफी उत्साहित हो गए है. कई फैंस तो कयास लगाने लगे कि कहीं मेकर्स लीप के बाद नील को शो में वापस तो नहीं ला रहे. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है. नील इन दिनों किसी और शो में बिजी चल रहे हैं.
नील भट्ट इस शो में आ रहे नजर
गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट इन दिनों सीरियल ‘मेघा बरसेंगे’ में नजर आ रहे हैं. ये सीरियल कलर्स पर आता है. एक्टर को रूप – मर्द का नया स्वरूप में रणवीर सिंह वाघेला और गुम है किसी के प्यार में में डीसीपी विराट चव्हाण की भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने 12/24 करोल बाग और गुलाल जैसे शोज में काम किया था. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने ऐश्वर्या शर्मा से शादी किया है, जो उनके साथ गुम है किसी के प्यार में नजर आई थी.