Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin नहीं ये शो होगा ऑफ एयर, इस महीने आएगा आखिरी एपिसोड

'गुम है किसी के प्यार में' में भाविका शर्मा की एंट्री के बाद से कहानी सवी और नील के इर्द-गिर्द घूम रही है. दोनों तेजू और रजत के एक्सीडेंट की सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच अफवाह थी कि शो बंद होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. अब कोई और शो बंद हो रहा है.

By Divya Keshri | May 31, 2025 10:56 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा की एंट्री के बाद से ही सुर्खियों में है. सीरियल में भाविका और परम सिंह की स्टोरी दिखाई जा रही है. वैभवी हंकारे का किरदार खत्म हो गया और अब कहानी सवी पर फोकस हो चुका है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि नील और सवी अलग-अलग तेजू और रजत के एक्सीडेंट के पीछे की सच्चाई खोजने में लगे हुए हैं. इस बीच सवी की बेटी की मासूमियत पर नील का दिल आ जाता है. इस बीच सुनने में आया कि शो ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि गुम है किसी के प्यार में नहीं बल्कि कोई दूसरा शो बंद होने वाला है.

इन शोज पर है चैनल की नजर

फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि गुम है किसी के प्यार में अंडर स्कैनर है और चैनल ने कोई फैसला नहीं लिया है. स्टार प्लस झनक, जादू तेरी नजर और गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग पर नजर बनाए रखा है. गुम है को एक्सटेंशन मिला है कुछ समय के लिए. अगर नंबर्स में सुधार नहीं आया तो शो यकीनन बंद हो जाएगा.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी होगा ऑफ एयर?

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि एडवोकेट अंजलि अवस्थी की रेटिंग में गिरावट देखी गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि शो बंद हो जाएगा. चैनल के पास कई शोज पाइपलाइन में हैं और ऐसे में चैनल उन शोज पर अपना ध्यान लगाए हुए है जो ज्यादा दर्शकों को इम्प्रेस कर पा रहा. कहा जा रहा है कि एडवोकेट अंजलि अवस्थी का लास्ट एपिसोड जून 2025 के आखिरी वीक में आ सकता है. फिलहाल इसपर मेकर्स ने ऑफिशियल कुछ कहा नहीं है.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version