Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: तेजू से शादी के लिए मना कर देगा ऋतुराज, नील संग होगी जूही की शादी?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' दिखाया जाएगा कि ऋतुराज, तेजू से शादी के लिए इनकार कर देता है. वह उससे कहता है वह अपने करियर पर ध्यान देना चाहता है. दूसरी तरफ ऋतुराज को जूही के बारे में पता चलता है.
By Divya Keshri | March 18, 2025 8:15 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट ट्रैक जूही, नील, तेजू और ऋतुराज की शादी के आस-पास दिखाई जा रही है. नील, तेजू से प्यार करता है, लेकिन तेजू उससे नहीं प्यार करती. नील उससे शादी करना चाहता है और उसने ये बात तेजू और उसके परिवार वालों को बताई है. तेजू, नील से शादी नहीं करना चाहती क्योंकि उसके दिल में ऋतुराज है. दूसरी तरफ नील का परिवार चाहता है कि उसकी शादी जूही से हो जाए.
तेजू से शादी के लिए मना कर देगा ऋतुराज
गुम है किसी में दिखाया जाएगा कि तेजू, ऋतुराज के लिए अपने प्यार को लेकर अपनी मां के सामने रखेगी. उसकी मां उसे समझाएगी कि ऋतुराज उसके लिए ठीक नहीं है. तेजू उसकी बात पर यकीन नहीं करेगी और ऋतुराज को कॉल करेगी. तेजू, ऋतुराज को फोन करके उससे शादी के लिए कहेगी. ऋतुराज उसे मना कर देगा और कहेगी कि उसका करियर अभी शुरू हुआ है और उससे शादी के लिए वह कोई कमिटमेंट नहीं दे सकता. तेजू का दिल टूट जाएगा.
ऋतुराज को पता चलेगा कि नील, जूही से शादी करने वाला है. नील की मंगेतर से मिलने के लिए जूही के बारे में ज्यादा जानने के लिए वह उसे घर बुलाता है. जूही जब आती है तब नील और वह बातचीत करते हैं. दोनों अपने फ्यूचर को लेकर बात करते हैं. दोनों की बातें सुनने के लिए ऋतुराज और परिवार के छोटे सदस्य छिपकर उनकी बातें सुनने की कोशिश करते हैं. हालांकि नील और जूही को नहीं पता होता कि उनकी बातें कोई सुन रहा है.