Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स ने तेजू के शादी प्रपोजल को ठुकराया, जूही संग रिश्ता तोड़ेगा नील

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होगा. तेजू ऋतुराज को शादी के लिए प्रपोज करती है. हालांकि वह इसे रिजेक्ट कर देता है. इसके बाद वह अपने करियर पर फोकस करने का फैसला करती है.

By Ashish Lata | March 19, 2025 4:06 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. मेकर्स हर दिन जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न ला रहे हैं. सीरियल की कहानी फिलहाल जूही और नील की शादी की तैयारियों के इर्द-गिर्द घूम रही है. हालांकि जल्द ही चव्हाण और प्रधान परिवार में जबरदस्त हलचल मचने वाली है. नील तेजू के लिए फील कर रहा है. इसलिए वह जूही से शादी तोड़ने का फैसला करता है और तेजू के मन में कौन है, यह जानना चाहता है.

तेजू का प्रपोजल ठुकरा देता है ऋतुराज

इस बीच, मुक्ता की बातों के दबाव में आकर तेजू ऋतुराज के पास जाती है और उसे शादी के लिए प्रपोज करती है. हालांकि करियर की प्राथमिकताओं का हवाला देते हुए वह उसके प्रपोजल को रिजेक्ट कर देता है. इससे तेजू का दिल टूट जाता है और वह आगे बढ़ने का फैसला करती है. वह सोचती है कि फिलहाल किसी से रिश्ता नहीं करेगी और अपने करियर पर ध्यान देगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो आया सामने

इसी बीच गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो सामने आता है. इसकी शुरुआत वेदांत से होती है, जो स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए और खुशी से झूमते हुए स्कूल जाने की तैयारी कर रहा है. तेजू उसे तैयार होने में मदद करती है, जबकि मुक्ता उसका स्कूल बैग देती है. जैसे ही वेदांत चला जाता है. बाद में, मुक्ता तेजू से अपनी चिंता व्यक्त करती है कि वे वेदांत की स्कूल फीस कैसे जमा करेगी. हालांकि, तेजू उसे विश्वास दिलाते हुए कहती है कि वह अपनी सिंगिंग टैलेंट से पैसे कमाएगी. वह अपनी वीणा निकालती है और गर्व से उसे हॉल में ले आती है.

तेजू के वीणा को फर्स पर फेंक देती है लक्ष्मी

जैसे ही तेजू वीणा को बजाती, लक्ष्मी आती है और उसे जबरदस्ती उसके हाथों से छीन लेती है और फर्श पर फेंक देती है. यह देखकर तेजू और मुक्ता स्तब्ध रह जाते हैं. लक्ष्मी तेजू का मजाक उड़ाते हुए कहती है, ‘हां, क्यों नहीं? बार में जाओ, गाने गाओ, हमारे नाम पर चार चांद लगाओ.’ हालांकि, इस बार तेजू अपनी बात पर अड़ी रहती है. वह अपनी वीणा उठाती है और बैठ जाती है. नील दूर से सबकुछ देख रहा होता है. तेजू तब कहती है कि वह गायन के माध्यम से कमाएगी, ताकि उसे कभी किसी पर निर्भर न रहना पड़े.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version