Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में‘ इन दिनों खूब सारे नये और दिलचस्प टर्न आ रहे हैं. मेकर्स इसे दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. कुछ महीने पहले ही शो में लीप आया था, जिसमें नये किरदारों की एंट्री हुई थी. हालांकि लीप से पहले नील भट्ट, आयशा सिंह मुख्य किरदार निभाते थे. सई-विराट की प्रेम कहानी में सत्या की एंट्री हुई थी, जिसका रोल हर्षद अरोड़ा ने निभाया था. हर्षद ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली.
‘गुम है किसी के प्यार में’ नजर आए थे हर्षद अरोड़ा
‘गुम है किसी के प्यार में’ हर्षद अरोड़ा ने सत्या का रोल प्ले किया था. सत्या की शादी सई से हुई थी और उसे सई से प्यार हो जाता है. हालांकि सई के लिए ये एक समझौते वाली शादी होती है. आखिर में सत्या उसे विराट के पास जाने के लिए कह देता है. लीप के बाद सत्या का किरदार खत्म हो गया था, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. हर्षद ने हाल ही में अपनी सगाई पार्टी की तसवीरें शेयर की थी. एक्टर ने नागिन 6 की अभिनेत्री मुस्कान राजपूत से सगाई कर ली. बता दें कि मुस्कान ने एकता कपूर के शो में विदुषी की भूमिका निभाई थी.
हर्षद अरोड़ा ने की सगाई
मुस्कान राजपूत और हर्षद अरोड़ा ने तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, मिलकर अगला कदम उठाना. उनके पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बधाई आप दोनों को. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप दोनों को किसी की नजर ना लगे. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है. बता दें कि हर्षद का नाम त्रिधा चौधरी से भी जुड़ चुका है. दोनों ने सीरियल 2016 में शो दहलीज में एख साथ काम किया था. हालांकि दोनों ने सिर्फ एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त बताया था. इसके अलावा उनका नाम अपर्णा कुमार संग भी जुड़ चुका है.
‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट एपिसोड
‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी, संजीव के सेमिनार में शामिल होने जाती है. सुरेखा को ये बात पता चल जाती है और वो काफी ज्यादा गुस्सा होती है. सुरेखा ईशान को फोन करती है और सवी के घर छोड़ने की शिकायत ईशान से करती है. ईशान उसे बताता है कि वो सेमिनार में है. ईशान कहता है कि वह जल्द ही सावी को घर लाएगा. सेमिनार के बाद सवी, संजीव को बताती है को वो विराट और सई की बेटी है. संजीव उसे अपनी बेटी से मिलवाने ले जाता है. ईशान सोचता है कि सवी को वो कैसे घर ले जाए. ईशान संजीव को फोन करता है और संजीव से पूछता है कि क्या वह सवी से बात कर सकता है. संजीव उसे बताता है कि वो पहले ही घर चली गई है.
Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा बनाएगी ईशान और सवी को अलग करने का मास्टर प्लान! क्या होगा आगे?
सवी वापस आई भोसले हाउस
सवी वापस भोसले हाउस आती है और सुरेखा उससे कई सवाल पूछती है. सुरेखा कहती है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई घर छोड़कर जाने की. ईशान सुरेखा से पूछता है कि उसने सवी को कमरे में बंद क्यों कर दिया जबकि सवी ने कहा कि वह कहीं नहीं जाएगी. सुरेखा को तभी सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. ईशान और रीवा उसे आराम करने के लिए कहते है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में