Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी इस शख्स पर लगाएगी तेजू के हत्या का आरोप, ऐसे होगी नील संग दोस्ती

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में इन-दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां सवी की एंट्री ने एंटरटेनमेंट ला दिया है. वहीं आने वाले एपिसोड में दर्शकों देखेंगे कि सवी नील पर तेजू की हत्या करने का आरोप लगाएगी. वह कहेगी कि ऋतुराज के साथ अफेयर के बारे में जानने के बाद उसने यह कदम उठाया.

By Ashish Lata | May 1, 2025 6:04 PM
feature

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. निर्माता अपकमिंग एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एसीपी सवी ठक्कर की भूमिका निभाने वाली भाविका शर्मा ने धमाकेदार तरीके से शो में री-एंट्री की है और उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि सवी तेजू के साथ रजत की लाश देखकर चौंक जाती है. वह दुर्घटना स्थल पर पहली बार नील से मिलती है. तेजस्विनी की लाश देखकर नील भी हैरान रह जाता है और सच्चाई पर विश्वास नहीं कर पाता. अपने पत्नी की लाश देखकर नील फूट-फूट कर रोने लगता है.

क्या रजत और तेजू सीक्रेट तरीके से एक दूसरे को कर रहे थे डेट

गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में, सवी नील से सवाल करती हुई दिखाई देगी कि दुर्घटना के दौरान उसका पति तेजू के साथ क्या कर रहा था. वह रजत और तेजस्विनी के बीच छिपा हुआ राज उजागर करने की कोशिश करेगी. उनकी लाशें एक साथ मिलने से दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी फैलती है. सवी जांच का जिम्मा संभालेगी और सच्चाई को बाहर लाने का फैसला करेगी.

नील को तेजू की मौत का गुनहगार बताएगी सवी

वह नील से कहती है कि वह कभी विश्वास नहीं कर सकती कि रजत उसे धोखा देगा. सवी को शक है कि यह दुर्घटना एक हत्या की साजिश थी. सवी नील को पुलिस स्टेशन बुलाएगी और अपने भाई ऋतुराज के साथ उसके संबंध के बारे में जानने के बाद उसकी पत्नी को मारने का आरोप लगाएगी. नील भावुक हो जाता है, क्योंकि वह आरोपों से इनकार करता है और कहता है कि उसने कुछ भी नहीं किया है. सवी सच्चाई कबूल करने के लिए नील को तोड़ने की कोशिश करेगी.

नील और सवी मिलकर ढूढ़ेंगे अपराधी

नील और सवी एक साथ मिलकर असली अपराधी को खोजने की पूरी कोशिश करेंगे. इसी बीच दोनों दोस्त बन जाएंगे और मास्टरमाइंड की तलाश करेंगे. हालांकि स्टार्स के बीच प्यार कैसे होगा, यह देखने के लिए आने वाले एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा. इधर फैंस ने गुम है किसी के प्यार में के वर्तमान स्टोरी को बेपनाह से जोड़ा है. जिसमें जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा ने अभिनय किया था. इस शो की भी कहानी कुछ ऐसी ही थी.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version