Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में सवी की होगी री-एंट्री, भाविका शर्मा बोली- वापस आना मेरे लिए…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में की कहानी दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पा रही है. यह टीआरपी रेटिंग में काफी नीचे है. हालांकि ऐसी अफवाह है कि मेकर्स ट्विस्ट लाने के लिए भाविका शर्मा की री एंट्री करवा सकते हैं. अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है.
By Ashish Lata | April 16, 2025 6:23 PM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा शोज में से एक रहा है. हालांकि जबसे इसमें लीप आया है, इसकी रेटिंग गिर गई और टीआरपी चार्ट में यह टॉप 10 में भी अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाया. लीप ने सवी (भाविका शर्मा) और रजत (हितेश भारद्वाज) के बीच की प्रेम कहानी का अंत कर दिया, जिससे कई फैंस निराश हो गए. नए लीड के तौर पर सनम जौहर, परम सिंह और वैभवी हंकारे की एंट्री हुई. हालांकि वह शो की चमक वापस नहीं ला पाए.
क्या शो में री-एंट्री करेंगी भाविका शर्मा
गुम है किसी के प्यार में को लेकर खबरें आ रही है कि मेकर्स जबरदस्त टीआरपी लाने के लिए भाविका शर्मा की एंट्री करवा सकते हैं. अब एक्ट्रेस ने इंडिया फोरम संग बातचीत में इस राज से पर्दा उठाया है. अभिनेत्री ने कहा, “मैं वापस आना पसंद करूंगी, लेकिन ऑफिशियल तौर पर निर्माताओं ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है. मैंने आज खबर पढ़ी और मैं भी हैरान रह गई.”
गुम है किसी के प्यार में क्या हो रहा है खास
गुम है किसी के प्यार में की लेटेस्ट कहानी नील, तेजस्विनी और ऋतुराज के इर्द-गिर्द घूमती है. अपकमिंग एपिसोड में, गोंधल समारोह के दौरान एक बड़ा मोड़ सामने आता है. जूही तेजस्विनी को बताती है कि वह अपनी शादी से इसलिए भागी थी कि वह नील से मिल जाए. उसे विश्वास था कि वे वास्तव में एक साथ हैं. उसी समय, मुक्ता, ऋतुराज की तेजस्विनी के साथ बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए, उसे आगे बढ़ने से बचने के लिए चेतावनी देती है.