Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: तेजू के एक्सीडेंट से होगी सवी और नील की पहली मुलाकात की शुरुआत, ऐसी होगी कहानी, VIDEO
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' का नया टीजर सामने आया है, जिसमें भाविका शर्मा साफ दिख रही है. वह एक पुलिस ऑफिसर है. इसमें परम सिंह भी नजर आ रहे हैं. टीजर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
By Divya Keshri | April 28, 2025 10:51 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के ‘गुम है किसी के प्यार में’ तेजू का ट्रैक खत्म होने वाला है. उसका ट्रैक खत्म होते ही भाविका शर्मा की एंट्री हो जाएगी. मेकर्स ने शो की टीआरपी घटने की वजह से कहानी में फेरबदल किया है. वैभवी हंकारे के किरदार को मार कर मेकर्स ने सवी ठक्कर के किरदार को शो में लाया है. सेट से भाविका का पहला लुक सामने आया था और अब शो का पहला टीजर भी आ गया है. टीजर आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
तेजू की होगी मौत, सवी आएगी जांच के लिए
स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम पर गुम है किसी के प्यार में का नया टीजर पोस्ट किया है, जिसमें आपने वाले एपिसोड की एक झलक दिखी है. इसमें सवी पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रही है. बीटीएस क्लिप में तेजू का एक्सीडेंट दिखाया जाता है और वहां सवी पहुंचती है. तेजू के पास परम सिंह यानी नील रोते हुए भी दिखता है. क्लिप से तो साफ है कि तेजू की मौत कार एक्सीडेंट में हो जाएगी. सवी इस मामले की जांच के लिए आगे आएगी. तेजू के बॉडी के साथ एक और बॉडी रखी हुई है और ये साफ नहीं हो पाया है कि और किस शख्स की मौत होगी. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रजत की भी मौत हो जाएगी.
फरवरी में नये कास्ट की सीरियल में हुई थी एंट्री
गुम है किसी के प्यार में मेकर्स ने फरवरी में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का ट्रैक खत्म कर दिया था. उसके बाद नयी कहानी लेकर आए, जिसमें वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर की एंट्री हुई. कहानी तीनों के ईद-गिर्द घूम रही थी. तेजू को ऋतराज से प्यार होता है, लेकिन उसकी शादी नील से हो जाती है. हालांकि इस शादी को तेजू नहीं मानती.