‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट एपिसोड
‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखाया जाएगा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा होता है कि मल्हार ने सई को बिना बताए शराब पीया था. इस वजह से दवा का रिएक्शन हो गया और उसकी मौत हो गई. विराट, सई को रिहा कर देता है और वो सम्राट को शुक्रिया कहती है. विराट उसे भरोसा दिलाता है कि वो उसे बेगुनाह साबित करके रहेगा.
सई ने लिया ये फैसला
सई, जगताप से अपना बदला लेने का फैसला लेती है. सई, विराट से कहती है जगताप ने उसके पिता को मार डाला था, इसलिए वो उसे सलाखों के पीछे देखना चाहती है. विराट उसे आश्वासन देता है कि ऐसा ही होगा और उसे चव्हाण निवास ले जाता है. पाखी और भवानी, सई को ताना मारती है औऱ कहती है वि एक गुनाहगार है. विराट कहता है ये आरोप सई से जल्द ही हट जाएगा.
Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अपनी पत्नी को गिरफ्तार करेगा विराट
जगताप की एंट्री
चव्हाण निवास में मल्हार अपने गिरोह और विट्ठल के साथ आता है. विराट उसे घर में घुसने से मना करता है, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनता. जगताप पूरे परिवार को बताता है कि उसने ही सई के पिता को मारा था. जगताप, सई को कोर्ट का नोटिस दिखाता है जिसमें सई को मल्हार के परिवार को छूटकारे के लिए 5 करोड़ रुपए देने है.
पाखी ने मारा सई को ताना
विराट, सई को समझाता है कि अगर वो निर्दोष साबित हो गई तो उसे पैसे देने की जरूरत नहीं है. जगताप के जाने के बाद पाखी, भवानी, सई को काफी बुरा-भला कहती है. सोनाली कहती है उसकी वजह से ये सारी दिक्कतें आ रही है और जगताप को उनसे रखने के लिए कहती है. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.