Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: महाशिवरात्रि पर होगा तेजू की किस्मत का फैसला, ऋतुराज से नहीं इस शख्स से होगी उसकी शादी तय

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल'गुम है किसी के प्यार में'में दिखाया जाएगा कि मंदिर में नील और ऋतराज, तेजू को देखेंगे. दोनों को तेजू से प्यार हो जाएगा. हालांकि तेजू की किस्मत जल्द ही बदलने वाली है.

By Divya Keshri | February 2, 2025 10:49 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल’गुम है किसी के प्यार में’ का नया सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन वैभवी हंकारे, सनम जौहर और परम सिंह नजर आ रहे हैं. नयी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नील और ऋतुराज महाशिवरात्रि के लिए मंदिर जाएंगे. मंदिर में तेजू भी मौजूद होगी. नील और ऋतुराज उसे देखेंगे और दोनों को उससे प्यार हो जाएगा. हालांकि ऋतुराज, तेजू से अपनी दिल की बात कहेगा, लेकिन अपने दिल की बात दिल में ही रखेंगा. दूसरी तरफ तेजू के घर पर उसकी शादी के लिए उसकी फैमिली वाले लड़के देखेंगे. इस दौरान नील का नाम सामने आएगा.

तेजस्विनी और नील की शादी हो जाएगी फिक्स

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजू और ऋतुराज के बीच नजदीकियां बढ़ेगी. तेजू को पता चलेगा कि नील ही ऋतुराज का दोस्त है. हालांकि की तेजू की शादी नील से फिक्स हो जाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्विनी, नील और ऋतराज में से किसी चुनती है. वह अपने दिल की बात सुनेगी या अपने घर वालों की पसंद से शादी करेगी. क्या ऋतराज अपने दिल की बात नील को बताएगा. आने वाला एपिसोड अपनी कहानी से दर्शकों को सीट पर बांधे रखेगा.

अबतक गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया गया

गुम है किसी के प्यार में आपने अब तक देखा कि तेजस्विनी, नील और ऋतुराज की किस्मत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. पहली बार जब तेजू, ऋतराज से मिलती है, वहां नील मौजदू रहता है. दूसरी बार भी जब ऋतराज से वह मिलती है, वहां भी नील रहता है. तेजू, ऋतराज से प्यार करती है और उसकी आवाज की दीवानी है, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर है. तेजू का गाना उसके पिता को पसंद नहीं है और वह उसकी शादी नील से तय कर देगा.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सामने आया वैभवी-सनम जौहर का पहला लुक, रेखा ने किया खुलासा, जानें कब से शुरू होगी नयी कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version