Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: तेजू के सामने आएगा मोहित की दूसरी पत्नी का सच, लक्ष्मी दिखाएगी अपना असली चेहरा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी अपना सारा गुस्सा मुक्ता और उसके बच्चों पर निकालती है. लक्ष्मी को सबसे ज्यादा गुस्सा तेजू पर आता है और वह उसे बहुत सारे कपड़े धोने के लिए दे देती है.

By Divya Keshri | February 21, 2025 9:37 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि तेजू के पिता मोहित की अचानक मौत हो जाती है. मोहित के जाने के बाद तेजू के परिवार के सामने एक बड़ा सच आता है. तेजू का परिवार जब अपने पैतृक घर नागपुर जाते हैं, तो वहां उन्हें मोहित की पहली पत्नी के बारे में पता चलता है. लक्ष्मी, मुक्ता और उसके बच्चों को स्वीकार करने से इनकार कर देती है. वह कसम खाती है कि वह मुक्ता और उसके बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर देगी.

अपना सारा गुस्सा तेजू पर निकालेगी लक्ष्मी

सीरियल में दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी अपना सारा गुस्सा मुक्ता और उसके बच्चों पर निकालती है. वह उन्हें घर के कामों में लगाती है. लक्ष्मी, तेजू पर कपड़ें फेंकती है और उन्हें धोने के लिए कहती है. तेजू कहती है कि घर में वॉशिंग मशीन है. ये सुनकर लक्ष्मी काफी गुस्सा हो जाती है. वह तेजू का हाथ पकड़ लेती है और उसे खड़े होने के लिए मजबूर करती है. जब अदिति तेजू का सपोर्ट करने के लिए आगे आती है, तब लक्ष्मी उसे धक्का मार देती है. वह उनपर मोहित के सारे पैसे उड़ाने का आरोप लगाती है. वह उन्हें ताना मारती है.

क्या करेगी अब तेजू?

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि तेजू के हिचकिचाने पर लक्ष्मी कहती है कि अब से घर के सारे काम उन्हें ही करना होगा और वह उनकी कोई मदद नहीं करेगी. तेजी को ये सुनकर बहुत हैरानी होती है. लक्ष्मी उससे बिना वक्त बर्बाद किए कपड़े धोने के लिए कहती है. अदिति, तेजू को समझाने के लिए आगे आती है और उसे लक्ष्मी की बातों का बुरा मानने के लिए नहीं कहती है. अब देखना होगा कि लक्ष्मी के अत्याचारों से तेजू और उसका परिवार कैसे लड़ता है.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai KIsikey Pyaar Meiin: ऋतुराज या नील, किसकी किस्मत में होगी तेजू? परिवार वालों ने लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या ऋतुराज की बेरुखी होगी नील और तेजू की शादी की वजह? दोनों की किस्मत में क्या है लिखा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version