Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत और तेजू की हत्या के पीछे ये शख्स है मास्टरमाइंड? सवी के सामने आएगा राज
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी, नील के घर आती है. वह ऋतुराज से पूछताछ करती है. हालांकि ऋतुराज उसके सवाल सुनकर काफी भड़क जाता है. दूसरी तरफ भूषण, सवी की शिकायत नितिन से करता है.
By Divya Keshri | May 16, 2025 2:24 PM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीना, विनोद से कहती है कि ये जानते हुए कि नील उसका असली बेटा नहीं है, उसका प्यार उसके लिए कभी कम नहीं हुआ. लीना कहती है उसे विश्वास नहीं होता कि सच्चाई जानने के बाज नील ने खुद को उनसे दूर कर लिया. लीना पंडित से आग्रह करता है कि वह नील को पूजा में लेकर आए. नील उनसे कहता है कि जब तक तेजू की हत्या का सच वह नहीं जान जाता, तब तक वह शांत नहीं बैठने वाला है.
ऋतुराज से पूछताछ करेगी सवी
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज, नील को पूजा में बैठने के लिए कहता है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनता और चला जाता है. वहां सवी आती है और पंडित को पूजा रोकने के लिए कहती है. सबको लगता है कि वह नील से पूछताछ करने आई है. हालांकि सवी बताती है वह ऋतुराज से पूछताछ के लिए आई है. ऋतुराज कहता है कि उसने अपना बयान दे दिया है. ऋतुराज, रजत और तेजू के अफेयर के लेकर बात करता है. सवी उसे अपने पति को बदनाम नहीं करने के लिए कहती है. वह दोनों को लेकर अश्लील कमेंट करता है. सवी ये सुनकर काफी गुस्सा हो जाती है और उसे थप्पड़ मार देती है.
ऋतुराज को सवी मारेगी थप्पड़
सीरियल में दिखाया जाएगा कि भूषण, सवी की नितिन शिकायत करता है. नितिन पूछता है कि वह कौन है. भूषण उसे बताता है कि वह नील का चाचा है. वह सवी के बारे में बताता है कि उसने ऋतुराज को थप्पड़ मारा है. साथ ही ये भी बताता है कि सवी बिना वारंट के ही उसके घर में घुस गई थी. वह कहता है कि सवी के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी को नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाएगा.