Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद ये 2 एक्ट्रेसेस शो में लेगी एंट्री, निभाएंगी ये किरदार, जानें लेटेस्ट अपडेट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद कई नये स्टार्स की एंट्री होगी. सनम जौहर, परम सिंह शो का हिस्सा होंगे. अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार,दो और एक्ट्रेसेस सीरियल में एंट्री लेने के लिए तैयार है. चलिए आपको बताते हैं शो में उनका क्या किरदार होगा.

By Divya Keshri | January 27, 2025 2:25 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक और लीप आने वाला है. अब सीरियल की कहानी नयी हो जाएगी और नये स्टार्स एंट्री लेंगे. सनम जौहर, परम सिंह के अलावा कई नाम सामने आ चुके हैं, जो शो का हिस्सा होंगे. अब दो और नाम सामने आ गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में मराठी एक्ट्रेस मृणाली शिरखे और तिशा कपूर एंट्री लेने वाली है. हालांकि दोनों का क्या किरदार होगा, इसका खुलासा हो गया है.

गुम है किसी के प्यार में ये 2 एक्टर्स लेगी एंट्री

हाल ही में खबर आई थी कि गुम है किसी के प्यार में समीक्षा सूद की एंट्री हुई है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृणाली शिरखे और टीशा कपूर नये सीजन का हिस्सा होंगी. मृणाली और टीशा शो में वैभवी की बहनों का रोल प्ले करेंगी. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे उनका किरदार शो में आकार लेगा. मृणाली ‘प्रेमाची गोश्त’और ‘मेरे साईं’जैसे शोज में काम कर चुकी है, जबकि टीशा कर्माधिकारी शनिदेव, मेरी सासु मां जैसे शोज का हिस्सा रही हैं.

जानें गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जाएगा

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी इस जगह पहुंच जाएगी, जहां आशिका ने सई को पकड़कर रखा हुआ है. जिगर और अर्श कुछ गुंडे को लेकर आता है, जो सवी को मारने की कोशिश करते हैं. तभी रजत आ जाता है और दोनों बदमाशों से लड़ता है. वह सवी को बचा लेता है. आशिका ये सब देखकर घबरा जाती है. वह पुलिस को बुला लेगा और पुलिस आशिका, जिगर और अर्श को पकड़कर ले जाएगी. सवी और सई को सुरक्षित तरीके से रजत बचा लेगा. अब देखना होगा कि सवी, रजत को उसकी हरकतों की वजह से माफ करेगी या नहीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version