GHKPM Spoiler: विनायक-सवी के सामने होगा बड़ा हादसा, सई और पाखी में से किसी चुनेगा विराट? आएगा नया टविस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि जल्द ही एक समय ऐसा आएगा जब विराट को सई और पाखी में से किसी एक को चुनना होगा. आने वाला एपिसोड जबरदस्त होगा.
By Divya Keshri | December 10, 2022 6:41 AM
Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler Alert: नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) जल्द ही नया टर्न आने वाला है. विराट के सामने बड़ी चुनौती होगी, जो उसके जिंदगी को बदलकर रख देगी. सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है. इसमें विराट, सई औऱ पाखी के साथ एक बड़ा हादसा हो जाता है.
‘गुम है किसी के प्यार में’ नया प्रोमो
शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नये प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि सई, पाखी और विराट अपने बच्चों सवी और विनायक के साथ पिकनिक पर जाते है. सभी बस में होते है और मस्ती करते होते है. तभी उनके साथ एक बड़ा हादसा हो जाता है. उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. विराट सबको बस से बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है. लेकिन सई और पाखी बस के दोनों अलग-अलग दिशा में फंसी होती है.
किसी चुनेगा विराट?
प्रोमो में दिखाया गया है कि बस से बाहर पाखी और सई लटकी होती है और मदद के लिए विराट को पुकारती है. वह उनमें से केवल एक को बचा सकता है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, विराट सई को बचाएगा और पाखी चट्टान से गिर जाएगी. विनायक यह सब देखेगा और जल्द ही अपने पिता के खिलाफ हो जाएगा. उसे विश्वास होने लगेगा कि विराट ने जानबूझकर पाखी को नहीं बचाया और वह उससे नफरत करने लगेगा. हालांकि ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
अबतक आपने देखा कि सवी और सई पिकनिक पर नहीं जाती. सवी का बर्थडे होता है और उसे सई घर पर सेलिब्रेट करने का प्लान करती है. वहीं, विराट, पाखी और विनायक के साथ पिकनिक जाने का प्लान करता है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट को पता चल जाता है कि सवी का बर्थडे है. वो इस बात पर नाराज हो जाता है कि सई ने ये बात उससे छिपाई.