Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत-सवी की शादी से पहले ईशा ने रखी 2 शर्त, क्या फिर भोसले-ठक्कर परिवार में होगा हंगामा
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी और रजत की शादी से पहले ईशा ठक्कर परिवार के सामने अपनी शर्त रखती है. जिसके लिए रजत मान जाता है.
By Divya Keshri | August 11, 2024 11:45 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सवी और रजत की शादी वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसे दर्शक काफी एंजॉय कर रहे हैं. सवी और रजत शादी के लिए मान गए है और इस वजह से दोनों के परिवार वाले काफी खुश है. भोसले और ठक्कर परिवार शादियों की तैयारी में लगे हुए है और इस वजह से उनके बीच नोकझोंक होती रहती है. हालांकि सवी और रजत ये शादी सवी के लिए कर रहे, ताकि उसक कस्टडी उन्हें मिल जाए. वहीं, आशका को ये बात अभी तक पता नहीं चली है.
ईशा ने रजत के सामने रखी दो शर्त
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री और पूरा परिवार ईशा के घर लंच के लिए जाते हैं. जानकी कहती है वो उनके घर नहीं खा सकती क्योंकि वो लोग मांसाहारी है. सवी उन्हें समझाती है कि ये बात उन्हें मालूम थी और इसलिए उन्होंने नये बर्तन में खाना बनाया है. जानकी ये सुनकर काफी खुश हो जाती है और कहती है राजू सही कहते हैं कि सवी उनके घर के लिए अच्छी बहू बनेगी. जानकी, सवी को प्यारा सा तोहफा देती है. पंडित परिवार के सदस्यों से पूछते हैं कि क्या वे शादी से पहले कोई शर्त रखाना चाहते हैं.
I love this scene so much! The two conditions Isha placed were to ensure that the past does not repeat itself! also I liked how they revealed this little part of Savi’s past and I hope they continue to do so + Rajat’s shocked face lol#GhumHaiKisikeyPyaarMeiinpic.twitter.com/rXA1EnMlLB
भाग्यश्री कहती है उनकी कोई शर्त नहीं है, जबकि ईशा कहती है उसकी दो शर्त है. पहली शर्त कि सवी शादी के बाद स्कूल में पढ़ाना नहीं छोड़ेगी. इसके बाद ईशा दूसरी शर्त रखती है कि, सवी को आईएएस की पढ़ाई करने दें क्योंकि आईएएस बनना उसका सपना है. रजत और उसकी फैमिली मान जाती है. वहीं, रजत की फैमिली सगाई वेन्यू पर आते हैं. ईशा उनका वेलकम करती है. गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी और रजत अपनी सगाई वाली रिंग लाना भूल जाते हैं. सई उन्हें धागा देती है और दोनों उसे रिंग की तरह बांध देते है.