Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद शो की गिरती टीआरपी पर तेजू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी लगातार कम होती है. शो को इस हफ्ते भी खराब रेटिंग मिली और ये टॉप 5 से बाहर हो गई. अब इसपर शो की लीड एक्ट्रेस वैभवी हंकारे ने रिएक्ट किया है.
By Divya Keshri | March 10, 2025 9:33 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अपनी टीआरपी को लेकर चर्चा में है. शो में जब से लीप आया है और नये कास्ट की एंट्री हुई है, तब से ही इसकी टीआरपी में गिरावट देखी गई. ये सीरियल हर बार टॉप 5 में रहता था और अब टॉप 10 से बाहर हो गया. शो में परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इन दिनों शो में काफी इमोशनल ट्रैक चल रहा है. तेजू यानी वैभवी के पिता का निधन हो गया है और लक्ष्मी उन्हें परेशान कर रही है. इस बीच वैभवी ने शो की गिरती टीआरपी पर चुप्पी तोड़ी है.
गुम है किसी के प्यार में की गिरती टीआरपी पर वैभवी हंकारे ने तोड़ी चुप्पी
गुम है किसी के प्यार में वैभवी हंकारे, तेजस्विनी की भूमिका निभाती है. कहानी इन दिनों तेजू, ऋतुराज और नील के आस-पास घूम रही है. शो की गिरती टीआरपी की वजह से ये टॉप 5 में से बाहर हो चुका है. अब वैभवी ने गिरती टीआरपी पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने IWMBuzz से बात करते हुए कहा, ”जाहिर है हर कोई अपने काम के लिए तारीफ चाहता है, लेकिन मैं अपनी मेहनत को सिर्फ नंबरों से नहीं आंकती. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, रेटिंग्स भी अपने आप बढ़ेंगी. हर शो की अपनी एक जर्नी है और मेरा मानना है कि रेटिंग्स के बारे में ज्यादा सोचने के बजाय पूरी मेहनत से काम करना चाहिए. सेट पर हमेशा एक पॉजिटिव एनर्जी होती है, हम एक-दूसरे को मोटिवेट करते हैं. खुद को बेहतर बनाने पर फोकस करते हैं और याद रखते हैं कि हमारा असली मकसद दर्शकों का मनोरंजन करना और उनसे कनेक्ट करना है. जब तक हम अपने काम को लेकर जुनूनी हैं, सफलता खुद हमारे पीछे आएगी.”
गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया कि नील के घर लौटते ही उसके माता-पिता उससे पूछते हैं कि उसने उन्हें क्यों नहीं बताया कि वह चव्हाण हाउस गया था. इसपर नील कहता है कि उन्होंने चव्हाण घर आने की अपनी योजना के बारे में कभी क्यों नहीं बताया. उसके माता-पिता कहते हैं उन्हें कहीं भी जाने से पहले उसकी परमिशन की जरूरत नहीं है. नील उन्हें बताता है कि वह तेजू से शादी करना चाहता है ना कि जूही से. नील अपनी भावनाओं के बारे में बताता कि वह तेजू को लेकर क्या फील करता है.