Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: वैभवी हंकारे ने शो को कहा अलविदा? परम सिंह बोले- आपको बहुत मिस…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में क्या अब वैभवी हंकारे नजर नहीं आएंगी, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है. फैंस जानना चाहते हैं कि सच्चाई क्या है. इस बीच वैभवी के एक वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

By Divya Keshri | April 25, 2025 10:06 AM
feature

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो गुम है किसी के प्यार में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर लीड रोल निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि तीनों को शो से रिप्लेस किया जा रहा है. जिसके बाद से फैंस काफी परेशान हो गए. दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या ये सच है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताा जा रहा है कि सिर्फ वैभवी को रिप्लेस किया जाएगा और सनम- परम शो में बने रहेंगे. इस बीच वैभवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने को-स्टार परम के साथ दिख रही है. वीडियो देख लग रहा कि वह शो छोड़ने का हिंट दे रही है.

वीडियो में वैभवी हंकारे, परम सिंह से पूछती है, अगर कल मैं नहीं रहूंगी शो में, क्या आप मिस करेंगे. इसपर परम जवाब देते हुए कहते हैं, बेशक, मैं आपको बहुत मिस करने वाला हूं. उसके बाद एक्ट्रेस कहती है, मुझे मिस करना. परम फिर कहते हैं, क्योंकि तू बहुत क्यूट है ना, बहुत भोली है ना, बहुत अच्छी है ना. उसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं, इमोशनल कर रहा है. वीडियो देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे कि वह शो छोड़ रही. फिलहाल मेकर्स ने चुप्पी बनाए रखा है.

यहां पढ़ें- जाट बॉक्स ऑफिस किंग सनी देओल की ये 10 फिल्में कभी बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी, लिस्ट में नाम देखकर लगेगा झटका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version