मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हेमा कमेटी रिपोर्ट आने के बाद से हलचल मच गई है. इस पूरे मामले को मीटू-2.0 भी कहा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद कई अभिनेत्रियों ने अपनी आपबीती सुनाई. रजनीकांत, मोहनलाल से लेकर ममूटी जैसे स्टार्स अपना रिएक्शन दे चुके हैं. अब निर्देशक वेंकट प्रभु ने भी रिएक्ट किया है और अपनी राय दी.
हेमा कमिटी रिपोर्ट को लेकर क्या बोले GOAT निर्देशक वेंकट प्रभु
निर्देशक वेंकट प्रभु ने एनडीटीवी संग बात करते हुए कहा, हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए यौन उत्पीड़न के आरोपों को सीधे संबोधित करने का समय आ गया है. उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित कामकाजी माहौल की भी उम्मीद जताई. वेंकट ने कहा कि दुर्व्यवहार करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. तभी अपराध रोका जा सकता है.
वेंकट प्रभु ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर क्या कहा
उन्होंने कहा, ”कम से कम अभी से तमिल फिल्म इंडस्ट्री को चीजें साफ करनी शुरू कर देनी चाहिए. मेरी दो बेटियां हैं. हमें महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह की जरूरत है. मीडिया हो या फिर आईटी और खेल लगभग सभी क्षेत्रों में महिलाओं को इसी स्थिति से गुजरना पड़ता है, लेकिन सिनेमा इंडस्ट्री अक्सर सुर्खियों में रहता है. सजा सुनिश्चित करें ताकि पुरुष वह करने से डरें जो वे करते हैं.” हेमा कमेटी की रिपोर्ट इसी साल 19 अगस्त को जारी की गई थी. यह रिपोर्ट उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में बनाई गई थी और 2017 में एक मलयालम अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के बाद स्थापित की गई थी.
वेंकट प्रभु कौन सी फिल्मों में आएंगे नजर
वेंकट की आखिरी फिल्म तेलुगु-तमिल द्विभाषी कस्टडी थी, जिसमें नागा चैतन्य और अरविंद स्वामी मुख्य भूमिका में थे. उनकी अगली फिल्म, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (The GOAT) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में विजय के साथ प्रशांत, प्रभु देवा, अजमल अमीर, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी जैसे कलाकार हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में