अर्जुन दास से हुई ट्रेलर की शुरुआत
मैथ्री मूवी मेकर्स ने भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का ऐलान करते हुए लिखा, ‘मैमी! सामूहिक उत्सव यहां है. #गुडबैडअग्लीट्रेलर अब जारी है. #गुडबैडअग्ली 10 अप्रैल को वेरा लेबल एंटरटेनमेंट के साथ भव्य रिलीज होगी.’ ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन दास से होती है, जो स्टाइलिश रूप में विदेशी नर्तकों के साथ थिरकते दिखाई दे रहे है. इसके बाद त्रिशा का किरदार प्रभु से कहता है, ‘उसने ही मेरे पिता को सड़क पर धकेल दिया था.’ उसके बाद अजीत कुमार की बैड बॉय के रूप में एंट्री होती है. जबरदस्त एक्शन के साथ अजीत, अर्जुन के कहते है, ‘तुम्हारे पास तुम्हारी नाक और आंखें होंगी. तुम्हारे पास तुम्हारे हाथ और पैर होंगे. लेकिन तुम्हारे पास तुम्हारी जिंदगी नहीं होगी.’
2023 में हुई थी फिल्म की घोषणा
आपको बता दें, गुड बैड अग्ली फिल्म की घोषणा वर्किंग टाइटल AK63 के रूप में 2023 में हुई थी, उसके बाद 2024 में ऑफिशियली टाइटल दिया गया. फिल्म को हैदराबाद और स्पेन में शूट किया गया था. अब टी-सीरीज की ओर से 10 अप्रैल को यह फिल्म थिएटर में रिलीज हो रही है. फिल्म में अजित कुमार के साथ राम्या के रूप में त्रिशा कृष्णन, श्रीलीला, प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, योगी बाबू, शाइन टॉम चाको और रघु राम नजर आएंगे. फिल्म का गाना जीवी प्रकाश कुमार ने बनाया है, जिसे ट्रेलर के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Coolie Release Date: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, बॉलीवुड की इन तीन फिल्मों से होगा टक्कर