Govinda अपने नये सॉन्ग Hello को लेकर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, भतीजे कृष्णा अभिषेक ने इसपर कह दी बड़ी बात

गोविंदा अपने नये गाने को लेकर सोशल मीडिया पर मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है. एक्टर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, जिसके बाद इसपर उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने अपनी बात रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 10:24 AM
an image

Govinda troll: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) इन दिनों अपने नये सॉन्ग को लेकर चर्चा में हैं. गोविंदा ने अपना नया एलबम ‘हैलो’ रिलीज किया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया. एक्टर ने फिर अपने यूट्यूब चैनल पर कमेंट वाला सेक्शन बन्द कर दिया था. अब गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

लोहड़ी के मौके पर गोविंदा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पर ‘मेरे नाल’ का ऑडियो शेयर किया था. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा था, “नमस्कार दोस्तों, मैं अपना नया ट्रैक ‘मेरे नाल’ पेश कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसे पसंद करेंगे और इस लोहड़ी पर नाचेंगे!” गोविंदा ने इसे खुद डायरेक्ट किया है और इसे गाया और लिखा भी खुद है. रिलीज के साथ ही इसपर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे थे.

गोविंदा के भतीजे कृष्णा अभिषेक ने आलोचना पर प्रतिक्रिया दी और बॉलीवुड लाइफ से कहा, मेरे लिए वह हमेशा हीरो नंबर 1 रहेंगे. बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच काफी लंबे समय से कोल्ड वॉर जारी है. इस लड़ाई में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह भी कूद पड़ी थी. दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ती.

Also Read: Raj Kundra ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, Insta बॉयो पर अटकी लोगों की नजरें,सिर्फ इस अकाउंट को करते है फॉलो

बता दें कि द कपिल शर्मा शो में जब गेस्ट के तौर पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा आए थे, तो इस एपिसोड में काम करने से कृष्णा ने मना कर दिया था. जिसके बाद दोनों परिवार में काफी टेंशन देखने को मिला था. सुनीता और कश्मीरा शाह ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए थे.

गौरतलब है कि गोविंदा अपने यूट्यूब चैनल गोविंदा रॉयल्स पर गाने शेयर करते है. पिछले साल नवंबर में एक्टर ने आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा गाना सबसे पहले शेयर किया था. जिसके बाद चश्मा चढ़ा के और हैलो जैसे सॉन्ग फैंस के साथ शेयर किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version