Govinda Health Update: गोविंदा को कहां लगी थी गोली, एक्टर के भाई ने डिस्चार्ज को लेकर कही ये बात

Govinda Health Update: गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने अब ऑपरेशन के बाद स्टार का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, अब वो बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर को गोली कब लगी थी.

By Ashish Lata | October 1, 2024 2:24 PM
an image

Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता और शिव सेना नेता गोविंदा को आज सुबह अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यह घटना सुबह लगभग 4:45 बजे हुई, जब वह बाहर जाने से पहले रिवॉल्वर की जांच कर रहे थे. पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनको घुटने में गोली लगी थी, लेकिन अब उनके भाई कीर्ति कुमार ने खुलासा किया कि गोविंदा का ऑपरेशन हुआ है और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा, “जब हम लोग आए थे, तो उन्हें ऑपरेट किया. मुझे ऐसा लगता है ठीक हो जाए तो आज शाम को ही वो घर चले जाएंगे.” उन्होंने ये भी बताया कि गोली घुटने में नहीं बल्कि पैर के अंगूठे में लगी थी. घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में थीं, वहीं उनकी बेटी टीना अपने पिता के साथ थीं, उन्हें अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. कश्मीरा शाह और राजू खेर जैसे स्टार्स को अस्पताल के बाहर देखा गया. गोविंदा को कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी, स्वर्ग, साजन चले ससुराल, राजा बाबू, राजाजी, पार्टनर और अन्य जैसे कॉमेडी ब्लॉकबस्टर देने के लिए जाना जाता है.

Also Read- Govinda Shot Update: सुबह-सुबह रिवॉल्वर लेकर गोविंदा कहां जा रहे थे ? मैनेजर ने दी यह अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version