Govinda ने पत्नी सुनीता संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे जीवन में केवल…

Govinda: अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा शादी के 37 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. जहां उनके परिवार वालों ने इसे अफवाह बताया. वहीं अब गोविंदा ने इसपर रिएक्ट किया है.

By Ashish Lata | February 25, 2025 6:30 PM
an image

Govinda: 37 साल की शादी के बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. कपल के रिएक्शन से पहले उनके भांजे और भांजी ने इन रूमर्स पर रिएक्टर किया. जहां कृष्णा अभिषेक ने कहा कि यह बकवास है. दोनों के बीच तलाक कभी नहीं हो सकता है. वहीं आरती सिंह ने कहा कि पता नहीं कौन ऐसी बातें फैला रहा है. यह सब झूठी है. अब हीरो नंबर 1 अभिनेता ने आखिरकार चल रही बातचीत पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

पत्नी सुनीता संग तलाक की खबरों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी

गोविंदा ने खुद पिंकविला से बात की. उन्होंने तलाक की खबरों पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स को लेकर कुछ बातें की. एक्टर ने कहा, “फिलहाल मेरे जीवन में केवल व्यावसायिक बातचीत चल रही है…मैं अपनी फिल्में शुरू करने के प्रोसेस में हूं.” वहीं सुनीता आहूजा ने अब तक रूमर्स पर चुप्पी साधी हुई है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि परिवार के एक करीबी सूत्र ने उनके साथ साझा किया कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कुछ महीने पहले अलग होने का नोटिस भेजा था. हालांकि, एक्टर दूसरा मौका चाहते हैं.

गोविंदा के मैनेजर ने कही थी यह बात

इसके अलावा, गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी तलाक रूमर्स पर बात की. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी लाइफ में थोड़ी समस्याएं थीं. हालांकि, यह सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. शशि ने कहा, “परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से दिए गए कुछ बयानों के कारण कपल के बीच कुछ मुद्दे हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं, जिसके लिए वह ऑफिस आ रहे हैं. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.”

सुनीता क्यों अलग रह रही है गोविंदा से

गौरतलब है कि इससे पहले सुनीता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह और उनके पति अलग-अलग रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके दो घर हैं, उनका बंगला उनके फ्लैट के सामने स्थित है, जहां वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं. जब उनका बयान इंटरनेट पर वायरल हो गया और इसे अन्यथा लिया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया, ”हमें कोई अलग नहीं कर सकता.”

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version