Happy birthday Johnny Lever : 350 से अधिक फिल्मों में किया काम, कॉमेडी के बादशाह की जिंदगी के अनसुने पहलू

जॉनी लीवर भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन माने जाते हैं.आज उनके जन्मदिन के मोके पर उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से और संघर्ष से जुड़ी बातें बहुत ही दिलचस्प हैं.

By Sahil Sharma | August 14, 2024 7:00 AM
feature

Happy birthday Johnny Lever : जॉनी लीवर, भारतीय सिनेमा के सबसे मशहूर कॉमेडियन, आज 67 साल के हो गए हैं. वह भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी के पायनियर माने जाते हैं. उनका असली नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है. उनकी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने पहलू हैं जो आपको चौंका सकते हैं.

जॉनी लीवर का नाम कैसे पड़ा?

जॉनी लीवर का असली नाम कुछ और था, लेकिन उन्हें ये नाम कैसे मिला, इसकी कहानी बहुत ही दिलचस्प है. एक बार, उन्होंने हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी में एक फंक्शन के दौरान कुछ सीनियर ऑफिसर्स की मिमिक्री की थी. इसके बाद से उनका नाम जॉनी लीवर पड़ गया.

350 से अधिक फिल्मों में किया काम

जॉनी लीवर ने अब तक 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है. उनके मजेदार अभिनय ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. जॉनी लीवर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, इसीलिए उन्हें 7वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी. इसके बाद उन्होंने बंबई की सड़कों पर पेन बेचना और बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करना शुरू कर दिया.

Also read:Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी का डेडिकेशन, जब 104 डिग्री बुखार में भी कि शूटिंग

Also read:Amitabh Bachchan ने मां तेजी बच्चन की जयंती पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा ‘सबसे सुंदर…’

फूडी हैं जॉनी लीवर

जॉनी लीवर खाने-पीने के बहुत शौकीन हैं. खासकर उन्हें साउथ इंडियन डिशेज़ जैसे सांभर और राइस बहुत पसंद हैं. वह खुद भी साउथ इंडिया से ताल्लुक रखते हैं और एक तेलुगू क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुए थे.

गजल सुनने का शौक

कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर सिर्फ हंसाने में ही नहीं, बल्कि म्यूजिक के भी दीवाने हैं. उन्हें गजल और सुकून भरा संगीत सुनना बहुत पसंद है. हालांकि, उनकी जिंदगी में कॉमेडी का बड़ा रोल है, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी पंक्चुअल और सख्त पिता हैं.

पंक्चुअल और अनुशासित व्यक्ति

जॉनी लीवर हमेशा सेट पर समय से पहले पहुंच जाते हैं. वे बहुत अच्छे सिंगर और गीतकार भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई गाने दिए हैं और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

बॉलीवुड का वो सुनहरा दौर और वो कमाल के कलाकार आज हम उन्हें याद करते है, जॉनी जैसे टैलेंटेड ऐक्टर्स आज कि जनरेशन में मिलना मुश्किल है, प्रभात खबर की पुरी टीम की तरफ एसई जॉनी जी को जन्मदिन मुबारख.

Also read:Laila Majnu: फिल्म की री-रिलीज ने मचाया तहलका, 4 दिनों में 2018 की लाइफटाइम कमाई को किया पार

Entertainment Trending Videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version