HBD Sushmita Sen: बॉयफ्रेंड रोहमन ने इस अंदाज में सुष्मिता सेन को किया बर्थडे विश, लिखी दिल की बात

अपनी खूबसूरती से पूरे बॉलीवुड पर राज करने वाली सुष्मिता सेन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर कई सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. तमाम विश के बीच अब सुश के बॉयफ्रेंड रोहमन ने भी प्यार भरा नोट लिखकर उन्हें बर्थडे विश किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 12:32 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती की वजह से करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और काबिलियत से एश्वर्या राय को हरा कर मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. उन्होंने साल 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में एश्वर्या राय को हराया था. आर्या स्टार आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.

बर्थडे पर उनके फैमिली मेंम्बर्स सहित तमाम सेलेब्स बधाईयां दे रहे हैं. लेकिन इस विश पर सबकी नजरें टिकी हुई है, वह उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का है. रोहमन ने अपनी लेडी लव को बड़े ही खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और सुष्मिता की थ्रोबैक फोटो शेयर की.

इस फोटो के साथ उन्होंने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं. फोटो में रोहमन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बाबूश @sushmitasen47. उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए अपने नोट में कुछ दिल और गले वाले इमोटिकॉन्स भी डाले हैं. दोनों कपल अक्सर एक दूसरे के साथ प्यार लुटाते देखे जाते हैं.

आपको बता दें कि रोहमन और सुष्मिता पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की उम्र में लगभग 15 साल का फर्क है. दोनों को पहली बार शिल्पा शेट्टी के पार्टी में एक साथ देखा गया था. दोनों अक्सर बाहर जाते हुए, डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हैं और यही बात उनके फैन्स को पसंद है. रोहमन पेशे से एक मॉडल है.

Posted By Ashish Lata

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version