कोरोना डर के बीच भारत के 60 डॉक्टरों का ये Happy Dance वीडियो हुआ वायरल
कोरोनावायरस के खतरे से जहां पूरा देश जूझ रहा है. इस संकट में लोग कई तरह के परेशानियों से गुजर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है, जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे स्थिति में देश के डॉक्टरों ने हैप्पी सॉन्ग टाइटल से एक वीडियो जारी किया है.
By AvinishKumar Mishra | April 28, 2020 1:42 PM
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के खतरे से जहां पूरा देश जूझ रहा है. इस संकट में लोग कई तरह के परेशानियों से गुजर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है, जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे स्थिति में देश के डॉक्टरों ने हैप्पी सॉन्ग टाइटल से एक वीडियो जारी किया है.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार देश के जगहों के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बनाये गये इस वीडियो में हैप्पी सॉन्ग बज रहा है. सॉन्ग के साथ ही इसमें दिख रहे लोग अलग-अलग लोकेशन पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को बनाने का कंसेप्ट पूजा सिंह, शीतल शावंकर और उन्नत ममतोड़ा को दिया गया है. यह वीडियो द मिनिस्ट्री ऑफ मेमोरी पेज से शेयर किया गया है.
60 डॉक्टरों द्वारा बनाया गये इस वीडियो मेंन ‘The Song of Hope’ यानी ‘उम्मीद का गीत’ है, जिससे महामारी से जूझ रहे दूसरे डॉक्टरों और लोगों की मुस्कान कम से कम लौट सके.इस वीडियो में चंडीगढ़, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, नागपुर, कन्याकुमारी, सूरत के आलावा कई दूसरे अन्य शहरों के स्वास्थ्यकर्मी एक साथ देखे जा सकते हैं.
सॉन्ग के खत्म होने के बाद मुंबई में डॉक्टर शीतल शावंकर और उन्नति ममतोड़ा लोगों को कोरोना से बचकर रहने की सलाह देती है, इसके साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील करती हैं.
फैरले विलियम्स का है गाना– वीडियो में जिस गाने का उपयोग हुआ है, वो अमेरिका के मशहूर सिंगर फैरेल विलियम्स का गाया हुआ है.इस गाने को यूट्यूब पर 616 मिलियन लोग सुन और देख चुके हैं.